रविवार को सिनेमाघरों में कई नई रिलीज़ और कुछ हफ्तों से चल रही फिल्मों के बीच रणवीर सिंह की 17 दिन पुरानी फिल्म ‘धुरंधर’ ने एक बार फिर साबित कर दिया कि उसका जादू अभी खत्म नहीं हुआ है। जहां एक ओर ‘धुरंधर’ बॉक्स ऑफिस पर लगातार रिकॉर्ड बना रही है, वहीं जेम्स कैमरून की बहुप्रतीक्षित हॉलीवुड फिल्म ‘अवतार: फायर एंड ऐश’ भी भारतीय दर्शकों के बीच शानदार प्रदर्शन कर रही है। इसके उलट ‘किस किसको प्यार करूं 2’, ‘अखंडा 2’ और कुछ अन्य फिल्मों को भीड़ जुटाने में संघर्ष करना पड़ रहा है। आइए जानते हैं रविवार को किस फिल्म ने कितनी कमाई की।
तीसरे रविवार भी ‘धुरंधर’ का तूफान जारी‘धुरंधर’ इस समय बॉक्स ऑफिस पर सबसे मजबूत खिलाड़ी बनकर उभरी है। दूसरे हफ्ते में जबरदस्त कमाई करने के बाद फिल्म ने तीसरे वीकेंड पर भी रफ्तार नहीं खोई। आमतौर पर इस दौर में फिल्मों की कमाई सुस्त पड़ जाती है, लेकिन ‘धुरंधर’ ने इस ट्रेंड को तोड़ दिया।
कमाई के आंकड़ों पर नजर डालें तो रिलीज के 17वें दिन यानी तीसरे रविवार को ‘धुरंधर’ ने 38.50 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन किया। इसके साथ ही फिल्म की 17 दिनों की कुल कमाई 555.75 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है, जो इसे साल की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर्स में शामिल कर रही है।
‘अवतार: फायर एंड ऐश’ ने भी दिखाई दमदार उड़ानजेम्स कैमरून की एक्शन-एडवेंचर फिल्म ‘अवतार: फायर एंड ऐश’ ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद से बेहतर शुरुआत की है। फिल्म ने पहले दिन 19 करोड़ रुपये की ओपनिंग की, जबकि दूसरे दिन इसकी कमाई बढ़कर 22.25 करोड़ रुपये पहुंच गई।
सैकनिल्क की शुरुआती ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक, रिलीज के तीसरे दिन यानी रविवार को फिल्म ने 25 करोड़ रुपये का कारोबार किया। इसके साथ ही ‘अवतार: फायर एंड ऐश’ की तीन दिनों की कुल कमाई अब 66.25 करोड़ रुपये हो चुकी है, जो इसके मजबूत कंटेंट और ब्रांड वैल्यू को दर्शाती है।
‘अखंडा 2: थांडवम’ की रफ्तार में धीरे-धीरे सुधारनंदमुरी बालकृष्ण स्टारर तेलुगु फिल्म ‘अखंडा 2: थांडवम’ ने बॉक्स ऑफिस पर संतुलित प्रदर्शन किया है। पहले हफ्ते में फिल्म ने 76.75 करोड़ रुपये की कमाई की थी। दूसरे शुक्रवार को इसका कलेक्शन 1.7 करोड़ रुपये रहा, जबकि दूसरे शनिवार यानी नौवें दिन फिल्म ने 2.50 करोड़ रुपये जोड़े।
अब सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के अनुसार, रिलीज के 10वें दिन यानी दूसरे रविवार को ‘अखंडा 2’ ने 3.40 करोड़ रुपये का कारोबार किया। इसके साथ ही फिल्म की 10 दिनों की कुल कमाई 84.40 करोड़ रुपये हो गई है।
‘दुर्लभ प्रसाद की दूसरी शादी’ को नहीं मिला दर्शकों का साथसंजय मिश्रा और महिमा चौधरी अभिनीत पारिवारिक ड्रामा फिल्म ‘दुर्लभ प्रसाद की दूसरी शादी’ बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों को आकर्षित करने में नाकाम रही है। सिद्धांत राज सिंह के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने पहले दिन सिर्फ 0.06 करोड़ रुपये की ओपनिंग की थी, जबकि दूसरे दिन 0.10 करोड़ रुपये का कलेक्शन हुआ।
सैकनिल्क की शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक, तीसरे दिन यानी रविवार को फिल्म ने महज 12 लाख रुपये कमाए। इसके साथ ही तीन दिनों में फिल्म का कुल कारोबार 28 लाख रुपये तक ही पहुंच सका है। फिल्म में संजय मिश्रा और महिमा चौधरी के अलावा पल्लक लालवानी, व्योम यादव और श्रीकांत वर्मा भी अहम भूमिकाओं में नजर आते हैं।
‘किस किसको प्यार करूं 2’ की कमाई पर पड़ा तगड़ा असरकपिल शर्मा, आयशा खान और पारुल गुलाटी स्टारर रोमांटिक कॉमेडी ‘किस किसको प्यार करूं 2’ 12 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। शुरुआत से ही इसे रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ से कड़ी टक्कर मिली। फिल्म ने अपनी पहचान बनाने की कोशिश जरूर की, लेकिन पहले हफ्ते के बाद इसकी कमाई में गिरावट साफ नजर आने लगी।
हालात तब और बिगड़ गए जब 19 दिसंबर को ‘अवतार: फायर एंड ऐश’ भारत में रिलीज हुई। सैकनिल्क की अर्ली ट्रेड रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने दूसरे शनिवार को 35 लाख रुपये कमाए थे। वहीं 10वें दिन यानी दूसरे रविवार को इसने 46 लाख रुपये का कलेक्शन किया। इसके साथ ही ‘किस किसको प्यार करूं 2’ की 10 दिनों की कुल कमाई अब 11.88 करोड़ रुपये हो चुकी है।