संडे बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट: ‘धुरंधर’ का दबदबा कायम, ‘अवतार: फायर एंड ऐश’ ने भी पकड़ी रफ्तार, ‘तू मेरी मैं तेरा…’ रही सुस्त

रविवार को भारतीय बॉक्स ऑफिस पर एक बार फिर ज़ोरदार उठापटक देखने को मिली। रणवीर सिंह की एक्शन-ड्रामा फिल्म ‘धुरंधर’ ने लगातार चौथे रविवार भी अपनी बादशाहत बरकरार रखते हुए कमाई के नए रिकॉर्ड छूए। दूसरी ओर, हॉलीवुड मेगाप्रोजेक्ट ‘अवतार: फायर एंड ऐश’ ने भी भारतीय दर्शकों के बीच अपनी पकड़ मजबूत बनाए रखी। हालांकि, कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की रोमांटिक कॉमेडी ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ दर्शकों को आकर्षित करने में नाकाम साबित हुई और इसकी कमाई उम्मीदों से काफी कम रही। आइए जानते हैं संडे को किस फिल्म ने कितना कारोबार किया।

चौथे रविवार भी ‘धुरंधर’ का बॉक्स ऑफिस पर जलवा

रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर आंधी की तरह छाई हुई है। फिल्म ने अपने पहले तीन हफ्तों में जबरदस्त कमाई कर इंडस्ट्री को चौंका दिया था और चौथे वीकेंड पर भी इसका जोश कम नहीं हुआ। रिलीज के 22वें दिन फिल्म ने 15 करोड़ रुपये की कमाई की, जबकि 23वें दिन इसके खाते में 20.5 करोड़ रुपये आए। सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने अपने 24वें दिन यानी चौथे रविवार को 22.25 करोड़ रुपये का कारोबार किया। इसके साथ ही भारत में 24 दिनों में ‘धुरंधर’ की कुल कमाई बढ़कर 690.25 करोड़ रुपये तक पहुंच चुकी है।

दूसरे रविवार ‘अवतार: फायर एंड ऐश’ ने दिखाई मजबूती

जेम्स कैमरून के निर्देशन में बनी ‘अवतार 3’, जिसे ‘अवतार: फायर एंड ऐश’ के नाम से भी जाना जा रहा है, रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ के दबाव के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर टिके रहने में सफल रही है। फिल्म ने रिलीज के पहले सप्ताह में भारत से 109.5 करोड़ रुपये की कमाई की थी। इसके बाद दूसरे शुक्रवार यानी आठवें दिन फिल्म ने 7.65 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जबकि नौवें दिन, दूसरे शनिवार को इसकी कमाई 9.75 करोड़ रुपये रही। सैकनिल्क के शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, दूसरे रविवार को फिल्म की रफ्तार और तेज हुई। भारत में अपने 10वें दिन ‘अवतार: फायर एंड ऐश’ ने 10.75 करोड़ रुपये कमाए, जिससे इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 137.65 करोड़ रुपये हो गया है।

‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ की रफ्तार पड़ी धीमी

कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की जोड़ी वाली रोमांटिक कॉमेडी ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ से काफी उम्मीदें लगाई जा रही थीं, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म वैसा कमाल नहीं दिखा पाई। 25 दिसंबर 2025 को क्रिसमस के मौके पर रिलीज हुई इस फिल्म को ‘धुरंधर’ के मजबूत प्रदर्शन का सीधा नुकसान झेलना पड़ा। चौथे दिन फिल्म ने महज 4.97 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। अब तक भारत में इस फिल्म की कुल कमाई 23.47 करोड़ रुपये पर सिमट गई है, जो इसके कमजोर बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन को साफ तौर पर दर्शाती है।