करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही फ़िल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर-2' का पहला पोस्टर रिलीज कर दिया गया है। फ़िल्म में टाइगर श्रॉफ लीड रोल में हैं। स्कूल बैग पर अपने सिर को टिकाये टाइगर श्रॉफ पूरे टशन में नज़र आ रहे हैं! पोस्टर में एडमिशन ओपन 2018 लिखा हुआ है। ज़ाहिर है फ़िल्म अगले साल रिलीज होगी।
आपको बता दे की यह फिल्म साल 2012 में आई 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' का सीक्वल है। करण जौहर के निर्देशन में बनी 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से वरुण धवन, आलिया भट्ट और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था। यहाँ देखे पोस्टर-