कार्तिक आर्यन की पिछली फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ सुपरहिट रही। इसमें कार्तिक के काम को काफी प्रशंसा मिली। हाल ही कार्तिक ने उनकी नई फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ का ऐलान किया था। हालांकि अभी तक यह घोषणा नहीं हुई कि इसमें एक्ट्रेस कौन होंगी। इस बीच एक एक्ट्रेस का नाम सामने आ रहा है जिसे बताया जा रहा है कि वह कार्तिक के अपोजिट लीड एक्ट्रेस होंगी। वह एक्ट्रेस हैं ‘पुष्पा 2 : द रूल’ में ‘थप्पड़ मारूंगी’ आइटम सॉन्ग में जबरदस्त तरीके से थिरकने वालीं श्रीलीला।
श्रीलीला का एक्टिंग करिअर 5 साल पुराना है। उन्होंने ‘किसिक’ सॉन्ग से लोगों के दिलों में खास जगह बनाई है। साल 2017 में श्रीलीला ने ‘चित्रांगदा’ से बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने कई प्रोजेक्ट में काम किया। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक श्रीलीला बॉलीवुड में डेब्यू करने के लिए कई बड़े प्रोडक्शन हाउस के साथ बातचीत के दौर में हैं। कहा जा रहा है कि श्रीलीला की स्क्रीन प्रजेंस शानदार है और कार्तिक के साथ उनकी नई जोड़ी लोगों पर जादू चलाने में सफल रहेगी।
हालांकि अभी श्रीलीला की बातचीत चल रही है और अगर सब सही रहा तो कुछ दिन में सब फाइनल हो जाएगा। इस फिल्म को नेशनल अवार्ड विनर समीर विद्वंस डायरेक्ट कर रहे हैं। समीर की यह कार्तिक के साथ दूसरी फिल्म होगी। इससे पहले दोनों फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ में काम कर चुके हैं। फिल्म करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले प्रोड्यूस हो रही है। यह साल 2026 में रिलीज होगी। जूम की रिपोर्ट के मुताबिक कार्तिक को इस फिल्म के लिए 50 करोड़ रुपए फीस मिली है।
गायक अरमान मलिक ने पिछले साल की थी आशना श्रॉफ के साथ सगाईमशहूर सिंगर अरमान मलिक ने अपनी गर्लफ्रेंड सोशल मीडिया इनफ्लूएंसर आशना श्रॉफ के साथ शादी कर ली है। पिछले साल उन्होंने गर्लफ्रेंड को शादी के लिए प्रपोज किया था, जिसके बाद 28 अगस्त को इस कपल ने सगाई कर ली थी। अरमान ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शादी की कई फोटो शेयर कर फैंस का दिल खुश कर दिया है। फोटो में आशना लाल रंग के लहंगे में नजर आ रही हैं।
लाइट मेकअप और लाइट ज्वैलरी में आशना बहुत खूबसूरत दिख रही हैं। अरमान ने पीच कलर की शेरवानी पहन रखी है। दोनों आउटफिट से ट्यूनिंग सेट करते नजर आ रहे हैं। अरमान ने कैप्शन में लिखा, “तू ही मेरा घर।” अरमान ने अपनी एक फोटो इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की है, जिसमें वह वरमाला के दौरान अपनी दुल्हनिया के साथ मस्ती करते हुए दिखें।
इस तस्वीर को साझा करते हुए सिंगर ने कैप्शन दिया है, “मस्ती नहीं रुकनी चाहिए।” वरुण धवन, ईशा गुप्ता, दिया मिर्जा, टाइगर श्रॉफ, दिव्यांका त्रिपाठी, कृति खरबंदा, रिया चक्रवर्ती, मृणाल ठाकुर, कुशा कपिला समेत कई सितारों ने न्यूली वेड कपल की तस्वीरों पर प्यार बरसाया है।