सूरज ने किया खुलासा, फिल्म में सलमान की भाभी भी बनने को तैयार थीं माधुरी, ‘विवाह’ में इसलिए ‘प्रेम’ बने शाहिद

साल 1999 में मशहूर डायरेक्टर सूरज बड़जात्या की पारिवारिक फिल्म ‘हम साथ साथ हैं’ रिलीज हुई थी। यह फिल्म लोगों को बहुत पसंद आई और इसने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा-खास बिजनेस किया। मल्टीस्टारर फिल्म में सलमान खान, मोहनीश बहल, सैफ अली खान, करिश्मा कपूर, तब्बू, सोनाली बेंद्रे, नीलम सहित कई कलाकार नजर आए थे। अब सूरज ने फिल्म की कास्टिंग से जुड़ा किस्सा सुनाया है। उन्होंने ‘रेडियो नशा’ के साथ बातचीत में खुलासा किया कि माधुरी दीक्षित भी फिल्म में काम करना चाहती थीं।

सूरज से पूछा गया कि उन्होंने फिल्म में तब्बू को कास्ट करने से पहले माधुरी समेत इंडस्ट्री की कई हिरोइनों को अप्रोच किया था। इस पर सूरज ने कहा कि माधुरी ने खुद मुझे फोन करके फिल्म में दिलचस्पी दिखाई थी, लेकिन मैं उन्हें कास्ट करने में सहज नहीं था। मैंने माधुरी से कहा कि मैं एक मेल डॉमिनेटेड फिल्म बना रहा हूं और अगर मैं आपको सलमान के अपोजिट कास्ट करता हूं तो आपका रोल काफी छोटा होगा और अगर मैं आपको मोहनीश के अपोजिट कास्ट करता हूं तो आपको सलमान की भाभी का रोल निभाना होगा। माधुरी इतने प्यारी महिला हैं कि उन्होंने कहा कि फर्क नहीं पड़ता, बस साथ में काम करने की खुशी होगी।

लेकिन तब मैंने कहा कि मैं सहज नहीं हो पाऊंगा। तब्बू वाले रोल के लिए मुझे एक ऐसा चेहरा चाहिए था जो सलमान से जुड़ा ना हो। इसलिए मैंने तब्बू को कास्ट किया। बता दें फिल्म में तब्बू ने मोहनीश की पत्नी और सलमान व सैफ की भाभी का रोल निभाया था। सोनाली इसमें सलमान की लव इंटरेस्ट थीं, जबकि सैफ और करिश्मा की जोड़ी थी। उल्लेखनीय है कि सूरज की सुपरहिट फिल्म ‘हम आपके हैं कौन’ में सलमान और माधुरी की जोड़ी ने कमाल किया था।

सूरज बड़जात्या ने कहा, मुझे पता था ‘विवाह’ में सलमान फिट नहीं होंगे...

सूरज ने जब पहली फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ डायरेक्ट की, तो उसमें सलमान को ‘प्रेम’ के रूप में पेश किया। इसके बाद दोनों ने साथ में कुछ और फिल्मों में काम किया और हर बार सलमान उनके लिए ‘प्रेम’ बने। हालांकि साल 2006 में आई फिल्म ‘विवाह’ में उन्होंने शाहिद कपूर को ‘प्रेम’ के तौर पर चुना। सूरज ने अब इसका कारण बताया है। सूरज ने डिजिटल कमेंट्री से बात करते हुए कहा कि इस रोमांटिक फिल्म की कहानी मुझे मेरे पिता ने दी थी।

जब मैंने फैसला किया कि मुझे इसे बनाना है, तो मुझे पता था कि सलमान यहां फिट नहीं होंगे क्योंकि वे एक लीड स्टार थे। इस फिल्म के लिए भोलापन चाहिए, उम्र चाहिए और उम्र तो किसी को रोकेगी नहीं। इसी वजह के चलते मैंने शाहिद को अमृता राव के अपोजिट कास्ट किया। साल 2003 में करीना कपूर खान, अभिषेक बच्चन और ऋतिक रोशन की ‘मैं प्रेम की दीवानी हूं’ के फ्लॉप होने के बाद सलमान ने मुझे फोन किया और मेरे साथ अगले प्रोजेक्ट पर काम करने की बात कही। उस वक्त मेरे हाथ में ‘विवाह’ की कहानी थी, लेकिन मैंने फिल्म के किरदार के साथ समझौता नहीं करने का फैसला किया।