
कक्कड़ फैमिली के तीनों भाई-बहन टोनी, सोनू और नेहा फेमस सिंगर हैं। लोग उनकी आवाज के दीवाने हैं और उनके द्वारा गाए गए गानों पर खूब प्यार लुटाते हैं। इस बीच उनके प्यारे रिश्ते में दरार पड़ती दिखी। दरअसल सोनू की एक सोशल मीडिया पोस्ट ने सनसनी मचा दी। सोनू ने शनिवार (12 अप्रैल) को इंस्टाग्राम और X (ट्विटर) पर एक इमोशनल नोट शेयर करते हुए बताया कि उन्होंने अब अपने भाई टोनी कक्कड़ और बहन नेहा कक्कड़ से सारे रिश्ते खत्म कर लिए हैं। सोनू ने लिखा था, “गहरे दुख के साथ आप सभी को बताना चाहती हूं कि अब मैं टोनी कक्कड़ और नेहा कक्कड़ की बहन नहीं हूं। यह फैसला मैंने बहुत भावनात्मक तकलीफ के चलते लिया है और आज मेरा दिल बेहद दुखी है।”
हालांकि कुछ ही घंटों के भीतर सोनू ने वह जबरदस्त तरीके से सोशल मीडिया पर वायरल हुई पोस्ट डिलीट कर दी और इसका कारण भी नहीं बताया। अब फैंस अलग-अलग तरह की अटकलें लगा रहे हैं। जहां कुछ लोगों ने उनके निर्णय पर सवाल उठाया, वहीं अन्य यूजर्स का मानना है कि यह एक पब्लिसिटी स्टंट हो सकता है। एक यूजर ने लिखा, “कुछ मुद्दों को निजी रखना चाहिए। हर बात को सोशल मीडिया पर क्यों लाना?” दूसरे ने कमेंट किया, “यह पूरी तरह से पीआर स्टंट लगता है।” फिलहाल सोनू, नेहा या टोनी में से किसी ने भी इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।
बता दें टोनी ने हाल ही 9 अप्रैल को अपना जन्मदिन मनाया था। बर्थडे सेलिब्रेशन में उनके पेरेंट्स, बहन नेहा और जीजा रोहनप्रीत सिंह शामिल हुए। हालांकि बड़ी बहन सोनू और पति नीरम शर्मा पूरी पार्टी में कहीं दिखाई नहीं दिए। उनकी गैरमौजूदगी से सवाल खड़े होने लगे थे। इसके बाद अब सोनू की पोस्ट ने अफवाहों को और हवा दे दी। उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों डब्बू मलिक के बेटे सिंगर अमाल मलिक ने भी इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर अपने भाई अरमान और माता-पिता से रिश्ता खत्म करने की घोषणा की थी। अमाल ने बाद में यह पोस्ट हटा दी थी। मशहूर संगीतकार अन्नू मलिक उनके ताऊ हैं।
14 साल पहले हो चुका है कोरियोग्राफर प्रभु देवा और रामलथ का तलाकप्रभु देवा (52) की गिनती भारत के दिग्गज डांस कोरियोग्राफर में होती है। उन्होंने तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम और बॉलीवुड सितारों के लिए कई लोकप्रिय गाने कोरियोग्राफ किए हैं। उन्हें फैंस ने ‘इंडियन माइकल जैक्सन’ नाम दिया है। प्रभु की निजी जिंदगी पर नजर डालें तो उनका 14 साल पहले पत्नी रामलथ से तलाक हो गया था। इस बीच रामलथ ने तमिल यूट्यूब चैनल अवल विकटन को दिए एक इंटरव्यू में प्रभु के साथ केमिस्ट्री के बारे में खुलकर बात की।
साथ ही रामलथ ने अपने बेटे ऋषि राघवेंद्र देवा के डेब्यू के बारे में बात की, जहां उन्होंने अपने पिता के साथ स्पेस शेयर किया। रामलथ ने कहा कि एक मां के रूप में अपने बेटे को करिअर में अच्छा करते देखना मेरे लिए गर्व की बात है। प्रभु के लिए हमारे बच्चे ही उनकी जिंदगी हैं। मेरा बेटा प्रभु के साथ बहुत अच्छा बॉन्ड शेयर करता है। भले ही हम अलग हो गए हों, लेकिन प्रभु हमेशा हमारे कॉन्टेक्ट में रहे हैं। खासकर जब बात उनके बच्चों को सपोर्ट करने की होती है। उन्होंने एक पिता के रूप में अपनी जिम्मेदारी बहुत अच्छे से निभाई है।
हमारे अलग होने के बाद भी हमने हमेशा एक-दूसरे के फैसले का सम्मान किया है और कभी भी कुछ भी गलत नहीं कहा। अगर हमारे तलाक के बाद उन्होंने मेरे बारे में कुछ भी बुरा कहा तो मैं उनसे नाराज हो जाऊंगी, लेकिन उन्होंने मेरे बारे में एक भी शब्द नहीं कहा। मैं ऐसे किसी के बारे में कुछ भी बुरा नहीं कहूंगी। बता दें रामलथ मुस्लिम थी और प्रभु हिंदू, इसलिए दोनों के परिवार उनके रिश्ते के खिलाफ थे। हालांकि रामलथ ने हिंदू धर्म अपना लिया और अपना नाम लता रख लिया और साल 1995 में दोनों ने शादी कर ली। साल 2011 में उनका तलाक हो गया। प्रभु ने साल 2020 में फीजियोथेरेपिस्ट हिमानी सिंह के साथ शादी कर ली। उनकी एक बेटी है।