2 News : तलाक की बात पर उखड़ीं सोनाक्षी ने ऐसे की बोलती बंद, जैकलीन-नील नितिन की ‘है जुनून’ का इस दिन से लें मजा

एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने पिछले साल 23 जून को अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड एक्टर जहीर खान के साथ शादी की थी। दोनों के धर्म अलग-अलग हैं, ऐसे में इस इंटरफेथ मैरिज को लेकर कपल को खूब ट्रॉल किया गया। यहां तक की शादी का एक साल पूरा होने वाला है फिर भी सोशल मीडिया यूजर्स बाज नहीं आ रहे और वे दोनों को लगातार निशाना बना रहे हैं। सोनाक्षी बेबाक अंदाज के लिए मशहूर हैं और वह कई दफा ऐसे लोगों को करारा जवाब दे चुकी हैं। अब एक बार फिर सोनाक्षी ने एक ट्रॉल को फटकार लगाई है, जो उनके तलाक की बात कर रहा था।

दरअसल सोनाक्षी और जहीर ने हाल ही में एक साथ बॉम्बे टाइम्स फैशन वीक में रैंप वॉक किया था। इसकी तस्वीर और वीडियो दोनों ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपलोड किए हैं। कई फैंस ने ये देख कपल पर जमकर प्यार लुटाया, जबकि कुछ ने उनके लिए गलत बातें लिखीं। एक यूजर ने हद ही कर दी और कमेंट करते हुए लिखा, “तुम्हारा तलाक तुम्हारे बहुत करीब है।” सोनाक्षी के लिए यह बात बर्दाश्त के बाहर थी तो ऐसे में उन्होंने उस व्यक्ति को सबक सिखाने की ठानी। सोनाक्षी ने एक तगड़ी बात कहके ट्रॉलर की बोलती बंद कर दी। ट्रॉलर ने शायद ऐसी कल्पना भी नहीं की थी।

सोनाक्षी ने लिखा, “पहले तेरी मम्मी-पापा करेंगे, फिर हम। वादा।” सोनाक्षी के कमेंट का स्क्रीनशॉट तेजी से वायरल हो रहा है। उल्लेखनीय है कि सोनाक्षी और जहीर ने करीब 7 साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद इस रिश्ते को शादी के अटूट संबंध में बदल डाला। दोनों काफी एंजॉय भी कर रहे हैं। वे कई दफा हनीमून पर विदेश जा चुके हैं, जहां से वे अपने प्यारे पलों की झलकियां दिखाते रहते हैं। दोनों सभी त्योहारों का भरपूर मजा उठा रहे हैं, चाहे वो हिंदुओं के हो या मुस्लिमों के।

OTT प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार पर रिलीज होगी वेब सीरीज ‘है जुनून’

एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस कई सालों से बॉलीवुड में एक्टिव हैं। वह कई सुपरहिट फिल्मों का हिस्सा रह चुकी हैं। जैकलीन को लेकर फैंस में अलग ही प्रकार का क्रेज दिखता है। अब जैकलीन ने अपनी नई वेब सीरीज 'है जुनून' का ऐलान कर दिया है। इसमें जैकलीन की जोड़ी पहली बार एक्टर नील नितिन मुकेश के साथ बनी है। दिग्गज अभिनेता बोमन ईरानी भी इस सीरीज का हिस्सा हैं।

सीरीज की रिलीज डेट से भी पर्दा उठ गया है। सीरीज ठीक एक महीने बाद 17 मई को OTT प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार पर रिलीज होगी। निर्माताओं ने यह कंफर्म करते हुए लिखा, “जिद्द और जुनून की जंग में केवल महानतम ही जीतेगा।” सीरीज का पहला प्रोमो वीडियो भी सामने आ गया है। इसमें जैकलीन और नील नितिन समेत तमाम सितारों की झलक दिख रही है। यह सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग इसे काफी पसंद कर रहे हैं।

जैकलीन की पिछली फिल्म 'फतेह' थी। इसमें उनके अपोजिट एक्टर सोनू सूद थे। फिल्म में जैकलीन की एक्टिंग की सराहना तो हुई लेकिन यह बॉक्स ऑफिस पर नहीं चली। हाल ही जैकलीन की मां ने दुनिया को अलविदा कह दिया था, जिससे एक्ट्रेस को बड़ा सदमा लगा था।