
बॉलीवुड में फिल्ममेकर करण जौहर की शख्सियत कुछ ऐसी है कि खबरें हमेशा उनके इर्द-गिर्द घूमती रहती हैं। कभी बात करण की फिल्मों की होती है, तो कभी उनके कमेंट्स सबका ध्यान खींच लेते हैं। करण अपनी बातों को खुलकर रखते हैं। कुछ समय पहले जब करण एक अवार्ड फंक्शन में नजर आए थे, तो हर कोई उन्हें देख चौंक गया था। दरअसल करण बेहद दुबले-पतले दिख रहे थे और चीक बोन्स भी साफ नजर आ रही थीं। फैंस उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंता में पड़ गए और पूछने लगे कि आखिर उन्हें क्या हुआ। अब करण ने वेट लॉस पर चुप्पी तोड़ते हुए बताया है कि वे एकदम ठीक हैं, उनकी हेल्थ अच्छी है।
करण ने यह भी बताया कि आखिर कैसे उन्होंने तेजी से काफी वजन कम किया और इसकी जरूरत क्यों पड़ी। उनका मानना है कि इससे पहले उन्होंने कभी खुद को लेकर बेहतर महसूस नहीं किया। न्यूज18 के मुताबिक करण ने कहा कि मैं एकदम बिल्कुल ठीक हूं। सेहत अच्छी है। लेकिन टेस्ट करवाने पर मुझे पता चला कि मुझे अपना ब्लड लेवल ठीक करने की जरूरत है। करण ने कहा कि मैं दवाइयां खा रहा हूं, लेकिन जो इतना ज्यादा वजन घटा है, वह दिन में एक टाइम खाना खाने की वजह से घटा है।
मैं डाइट पर था, जिसमें दिन में सिर्फ एक ही बार खाना था। इसके अलावा मैंने पेडलबॉल खेली और स्वीमिंग भी की, जिससे वजन घटाने में और मदद मिली। मैंने हेल्थ को ध्यान में रखते हुए वजन घटाया और वेट लॉस के लिए हेल्दी तरीके अपनाए। मेरी फैंस से अपील है कि वे सिर्फ हेल्दी खाना खाएं और उतना ही खाएं जितनी भूख हो। लालच न करें। उल्लेखनीय है कि हाल ही के दिनों में रैपर बादशाह और कॉमेडियन कपिल शर्मा ने भी काफी वजन घटा लिया है। उन्हें देखकर भी हर कोई दंग रह गया। बता दें करण कई सुपरहिट फिल्में बना चुके हैं। उनका ओटीटी पर आने वाला ‘कॉफी विद करण’ शो भी काफी चर्चित रहता है।
आमिर खान और जेनेलिया की फिल्म ‘सितारे जमीन के’ ट्रेलर को लेकर भी आई अपडेटसुपरस्टार आमिर खान लंबे समय से अपकमिंग फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ को लेकर सुर्खियों में हैं। इसके डायरेक्टर आरएस प्रसन्ना हैं। फिल्म में रितेश देशमुख की पत्नी जेनेलिया देशमुख भी हैं। पहले ये फिल्म पिछले साल दिसंबर में रिलीज होने वाली थी, लेकिन फिर पोस्टपोन कर दी गई। अब जो अपडेट सामने आई है उसके अनुसार आमिर ने अपनी इस फिल्म को 20 जून को रिलीज करने का फैसला किया है। इसके अलावा ट्रेलर को लेकर भी अपडेट है।
पिंकविला की एक रिपोर्ट में बताया गया कि आमिर ने 20 जून को फिल्म को रिलीज करने का फैसला इसलिए लिया है, क्योंकि ऐसे में बॉक्स ऑफिस पर उन्हें दो हफ्तों का समया मिलेगा। दो हफ्ते तक कोई भी दूसरी फिल्म रिलीज नहीं हो रही है। ऐसे में यह बंपर कमाई कर सकती है। फिल्म की एडिटिंग का काम पूरा हो चुका है और अब आमिर इसकी मार्केटिंग पर फोकस करेंगे यानी थिएटर तक ऑडियंस को कैसे लाया जाए, वो इस पर काम करेंगे। मार्केटिंग प्लान भी फाइनल है।
आमिर को फिल्म के कंटेंट पर पूरा भरोसा है। इसमें हंसी, इमोशन, ड्रामा है। रिपोर्ट में कहा गया कि फिल्म का थिएट्रिकल ट्रेलर अजय देवगन की फिल्म ‘रेड 2’ के साथ रिलीज होगा। ‘रेड 2’ सिनेमाघरों में 1 मई को रिलीज होने वाली है, जिसमें अजय के साथ रितेश भी हैं। आमिर की पिछली फिल्म साल 2022 में रिलीज हुई ‘लाल सिंह चड्ढा’ थी।