अजय देवगन की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' आखिरकार सिनेमाघरों की स्क्रीन पर दस्तक दे चुकी है। लंबे समय से जिस फिल्म का दर्शकों को इंतजार था, वह अब बड़े पर्दे पर नजर आ रही है। फिल्म को शानदार ओपनिंग दिलाने के लिए मेकर्स ने खास रणनीति अपनाई है—इस बार दर्शकों के लिए पेश किया गया है एक खास डिस्काउंट कूपन, जो पहले दिन की टिकटों पर लागू है। इसका असली असर तो ओपनिंग डे के कलेक्शन से साफ़ होगा, लेकिन एडवांस बुकिंग से फिल्म पहले ही करोड़ों का आंकड़ा पार कर चुकी है।
जब से फिल्म का ट्रेलर सामने आया था, तब से ही फैंस की उत्सुकता बढ़ती जा रही थी। पहले इसे 25 जुलाई को रिलीज किया जाना था, लेकिन बाद में इसकी तारीख आगे बढ़ाकर 1 अगस्त तय की गई। फिल्म की एडवांस बुकिंग तीन दिन पहले ही शुरू कर दी गई थी, और आंकड़े देखकर साफ है कि फिल्म को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है।
करोड़ों में हुई एडवांस बुकिंग से कमाईKoimoi की रिपोर्ट के अनुसार, 'सन ऑफ सरदार 2' ने अब तक एडवांस बुकिंग से 2.03 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। लगभग 1.26 लाख टिकट अब तक बिक चुके हैं, जो करीब 5000 शो के लिए हैं। पहले दिन की बुकिंग में 50% की छूट मिलने की वजह से दर्शक पहले ही दिन फिल्म देखने को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं।
हालांकि, एडवांस बुकिंग के मामले में यह फिल्म अभी अजय देवगन की ही पिछली फिल्म 'रेड 2' के रिकॉर्ड से पीछे है। 'रेड 2' ने एडवांस बुकिंग से ही 6.52 करोड़ रुपये कमा लिए थे, जो कि एक बड़ा आंकड़ा है।
'धड़क 2' से मिल रही टक्करदिलचस्प बात यह है कि 1 अगस्त को सिनेमाघरों में कई फिल्में रिलीज हुई हैं, जिनमें सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी स्टारर 'धड़क 2' भी शामिल है। यह फिल्म भी एडवांस बुकिंग के मामले में अच्छा प्रदर्शन कर रही है, जिससे 'सन ऑफ सरदार 2' को कड़ी प्रतिस्पर्धा मिल रही है। अब देखना होगा कि दर्शकों की पसंद में बाजी कौन मारता है।
जानिए फिल्म में कौन-कौन नजर आ रहा है'सन ऑफ सरदार 2' की कास्टिंग भी काफी दमदार है। अजय देवगन के साथ इस फिल्म में मृणाल ठाकुर, रवि किशन, संजय मिश्रा, विंदु दारा सिंह, कुब्रा सैत और दीपक डोबरियाल जैसे कलाकार महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं। इस मजबूत स्टारकास्ट की वजह से फिल्म को लेकर लोगों की दिलचस्पी बनी हुई है।
अब यह देखना रोचक होगा कि क्या ‘सन ऑफ सरदार 2’ अपनी दमदार शुरुआत को बॉक्स ऑफिस पर लंबी दौड़ में बदल पाएगी या नहीं। लेकिन इतना तय है कि रिलीज से पहले की कमाई ने फिल्म के पक्ष में माहौल जरूर बना दिया है।