बॉलीवुड के 5 अनकहे अनसुलझे किस्से

बॉलीवुड सिनेमा की शुरुआत चाहे जो भी रही हो, किंतु धीरे-धीरे एक इंडस्ट्री के रूप में इसने विश्व भर में सर्वाधिक फिल्में बनाने का रिकॉर्ड यूं ही नहीं कायम किया है। 100 साल से ऊपर का हो चुका बॉलीवुड सिनेमा अपने आप में बहुत किस्से समेटे हुए है। यहां इतने सालों में बहुत कुछ हुआ है, कभी एक स्टार किसी दूसरे स्टार से नाराज हुआ तो कभी किसी स्टार की जिंदगी कहानी किसी फिल्मी से शुरु हुई जो शादी के मंडप पर जाकर खत्म हुई। आज हम आपको ऐसे ही बॉलीवुड के कुछ अनकहे किस्से सुनाने जा रहे है, जो आज बॉलीवुड का इतिहास बन गये हैं।

# धर्मेद्र के बेटे सनी देओल और बॉबी देओल अपने पिता की दूसरी शादी से खुश नहीं थे। दोनों भाइयों ने हेमा मालीनी को कभी अपनी माँ नहीं माना था। यही नहीं सनी और बॉबी अपनी बहनों ईशा और आहना से भी बात नहीं करते हैं। यहाँ तक दोनों भाइयों ने बहनों की शादी तक नहीं अटेंड की थी।

# ऋषि कपूर और नीतू सिंह की शादी 22 जनवरी 1980 के दिन हुई थी। एक साक्षात्कार के दौरान नीतू सिंह ने बताया कि इनकी शादी से संबंधित कार्यक्रम 20 दिन तक चले थे। नीतू सिंह ने ये भी कहा कि मशहूर सूफ़ी गायक नुसरत अली खान को उनकी शादी में प्रस्तुति देने के बाद ही भारत में प्रसिद्धी मिली।

# फिल्म शोले बॉलीवुड सिनेमा की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक गिनी जाती है। आपने फिल्म का वो सीन तो देखा ही होगा जहां अपने धरम पाजी, बसंती यानी के हेमा मीलिनी को बंदूक चलाना सिखा रहे थे, उस सीन को फिल्माने के दौरान धरम पाजी लाइटमैन को अलग से पैसे दिया करते थे, ताकि वो लोग बार-बार गलतियां कर दें और उनको हेमा जी के साथ ये सीन करने का मौका बार-बार मिलता रहे। खैर बनने के बाद वो फिल्म भी सुपरहिट हुई, उसका ये सीन भी सुपरहिट हुआ, साथ में धर्मेंद्र पाजी और हेमा मालिनी की प्रेम कहानी भी सुपरहिट हुई।

# आमिर खान ने एक चैट शो के दौरान बताया था कि उनको बॉलीवुड की हिट फिल्म कभी खुशी कभी गम बिल्कुल पसंद नहीं आयी थी। जब वो फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग में गये थे तब फिल्म के दौरान वो इंतजार कर रहे थे कि कब फिल्म खत्म हो। आमिर खान ने बताया था कि जैसे ही फिल्म खत्म हुई वो तुरंत वहां से बिना किसी से मिले निकल गये थे। इसके लिए उन्होंने बाद में करन जौहर से माफी भी मांगी थी।

# आपको फिल्म स्लमडॉग मिलेनियर का वो सीन याद है जब जमाल अमिताभ बच्चन से मिलने के लिए लैटरीन ने कूद पड़ता है। फिल्म के इस सीन को देखने के बाद आपने एक बार अपनी नाक जरुर सिकोड़ी होगी, लेकिन क्या आपको पता है असल में वो लैटरीन नहीं थी बल्कि वो पीनट बटर और चॉकलेट का पेस्ट था।