शर्मिला टैगोर और मंसूर अली खान पटौदी की बेटी सोहा ने 2015 में कुणाल से शादी की थी। सोहा अली खान इन दिनों प्रेग्नेंट हैं। पिछले दिनों कुणाल खेमू ने एक मेसेज के जरिए इस खुशखबरी को शेयर किया था। एक समाचार पत्र को बताते हुए की भाभी करीना से मुझे हेल्थ टिप्स मिल रही है।
'करीना मुझे न्यूट्रिशन को लेकर बहुत से टिप्स देती हैं। भगवान की कृपा से करीना की प्रेग्नेंसी बहुत हेल्दी थी। लेकिन प्रेग्नेंसी के दौरान हर किसी की जर्नी अलग-अलग होती है। करीना ने मुझे कहा है कि इस समय आप किसी भी तरह की डायटिंग के बारे में मत सोचिए, अच्छी तरह खुलकर खूब हेल्दी खाना खाइए।'
हाल ही में कुनाल खेमू ने पत्नी सोहा के साथ सोशल मीडिया पर अपनी पिक्स शेयर की