गायिका सोना मोहपात्रा ने खुद को मदारिया सूफी फाउंडेशन द्वारा मिली धमकियों के बाद सोशल मीडिया पर पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है। सोमवार को सोना मोहपात्रा ने अपने ट्विटर पर कई ट्वीट्स पर इस फाउंडेशन द्वारा दी जा रही धमकियों के बारे में मुंबई पुलिस को बताया।
वीट में उन्होंने उनके लेटेस्ट सॉन्ग 'तोरी सूरत' के लिए मदारिया सूफी फाउंडेशन की ओर से मिल रही धमकी के बारे में बताया। सोना ने सबसे पहले ट्वीट कर लिखा, डियर मुंबई पुलिस मुझे मदारिया सूफी फाउंडेशन की तरफ से मेरी म्यूजिक वीडियो 'तोरी सूरत' को हर जगह से हटाने के लिए धमकियां मिल रही हैं।
उनका कहना है कि यह वीडियो अभद्र है और इससे सांप्रदायिक तनाव भड़क जाएगा। मुझे यह जानना है कि इसके लिए मैं कहां रिपोर्ट करूं? इसके बाद सोना ने एक और ट्वीट कर लिखा, मदारिया सूफी फाउंडेशन ने मेरी एक और पांच साल पुरानी सूफियाना कलाम के वीडियो को इस्लाम को अपमान करने वाला कहा है क्योंकि मैंने उसमें एक्सपोज करने वाली ड्रेस कैरी की है और मैं उसमें पश्चिमी संगीत प्ले कर रही हूं।
इसके बाद सोना ने एक और ट्वीट कर लिखा, मदारिया सूफी फाउंडेशन ने मेरी एक और पांच साल पुरानी सूफियाना कलाम के वीडियो को इस्लाम को अपमान करने वाला कहा है क्योंकि मैंने उसमें एक्सपोज करने वाली ड्रेस कैरी की है और मैं उसमें पश्चिमी संगीत प्ले कर रही हूं।
बता दें कि सोना ने हाल ही में लाल परी मस्तानी एल्बम से 'तोरी सूरत' गाना रिलीज किया है। यह सूफी गाना अमरी खुसरो ने निजामुद्दीन औलिया के लिए लिखा था। सोना मोहपात्रा की इस शिकायत के बाद मुंबई पुलिस ने उन्हें अपना पर्सनल नंबर देने की बात कहते हुए मदद की है।