सुपरस्टार अमिताभ बच्चन 81 साल के हो चुके हैं। हालांकि वे टीवी और फिल्म के साथ सोशल मीडिया की दुनिया में भी जबरदस्त एक्टिव हैं। अमिताभ लगभग रोजाना अपना ब्लॉग लिखते हैं, जिसमें वे अपनी जिंदगी से जुड़े अनुभव बताते हैं। साथ ही अमिताभ ट्विटर और इंस्टाग्राम पर भी कुछ न कुछ पोस्ट करते रहते हैं। वे बेटे अभिषेक और बेटी श्वेता की बातें करते नजर आते हैं, लेकिन बहू ऐश्वर्या रॉय और पोती आराध्या का जिक्र शायद ही होता है।
पिछले कुछ समय से ऐश्वर्या और अभिषेक बच्चन के रिश्ते में दरार को लेकर लगातार खबरें आ रही हैं, ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स और फैंस अमिताभ को लेकर भी सवाल खड़े करने लगे हैं। उनका मानना है कि अमिताभ अपनी बहू और पोती की बात तक नहीं करते तो इसका क्या मतलब समझा जाए। यह पक्षपात है या कुछ और बात है। यूजर्स अमिताभ पर निशाना साधने के साथ उन्हें लगातार ट्रॉल कर रहे हैं। जागरुक जनता नाम की एक यूजर ने दावा किया कि परिवार ऐश्वर्या को नजरअंदाज कर रहा है।
इस बीच बिग बी की दोस्त और एक्ट्रेस सिमी गरेवाल (76) अब इस मामले में उनका सपोर्ट करने उतर आई हैं। सिमी ने कुछ ऐसी बात कह दी कि उनका बयान तेजी से वायरल हो रहा है। सिमी ने अपने आधिकारिक अकाउंट से कमेंट किया, जिसमें लिखा है, “आप लोग कुछ भी नहीं जानते हैं, तो ये सब बंद करो।” यह कमेंट सबका ध्यान खींच रहा है।
बता दें कि ऐश्वर्या और अभिषेक की साल 2007 में शादी हुई थी। पिछले कुछ दिनों से लगातार ऐसी चीजें देखने को मिल रही हैं, जिससे कपल के तलाक की अटकलें जोरों पर हैं। बहरहाल सिमी की बात करें तो वह कई सालों से फिल्मी दुनिया से दूर हैं। सिमी ने 70-80 के दशक में ‘चलते चलते’, ‘हाथ की सफाई’, ‘कर्ज’, ‘मेरा नाम जोकर’ सहित कई चर्चित फिल्मों में काम किया था।
देव आनंद की 101वीं बर्थ एनिवर्सरी पर हेमा मालिनी ने फोटो शेयर कर लिखा...आज गुरुवार (26 सितंबर) को दिग्गज अभिनेता रहे देव आनंद की 101वीं बर्थ एनिवर्सरी है। विभाजन से पूर्व पाकिस्तान में देव साहब का जन्म हुआ था। उन्हें सोशल मीडिया पर फैंस और फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोग याद कर श्रद्धांजलि दे रहे हैं। देव के साथ कई फिल्मों में काम कर चुकीं मशहूर एक्ट्रेस हेमा मालिनी (75) ने उन्हें खास अंदाज में याद किया है। हेमा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट शेयर की है।
हेमा ने इंस्टाग्राम हैंडल पर जो पोस्ट साझा की है, उसमें उनकी और देव साहब की थ्रोबैक तस्वीरें शामिल हैं। हेमा ने कैप्शन में लिखा, “मेरे पास देव साहब की कई शानदार यादें हैं, क्योंकि शीर्ष अभिनेता के साथ वह मेरी दूसरी सबसे बड़ी रिलीज के नायक थे। उस वक्त मैं काफी नर्वस थी और घबराती थी, लेकिन जिस तरह से उन्होंने मुझे सहज किया और मेरी मदद की, वो एक अच्छे दोस्त की भांति रहा।
उनका ये रवैया हमेशा कायम रहा और उनका आस-पास होना ऊर्जा के संचार के समान रहता था, जिससे मैं कभी उदास महसूस नहीं करती थी। उनका मुझे हेमा कहना आज भी मेरा कानों में गूंजता है। उनको असाधारण व्यक्ति के रूप में हमेशा याद करती हूं, जन्मदिन की शुभकामनाएं देव साहब।” बता दें हेमा व देव ने ‘जॉनी मेरा नाम’, ‘अमीरी गरीबी’, ‘छुपा रुस्तम’, ‘जानेमन’, ‘जोशिला’ और ‘तेरे मेरे सपने’ जैसी फिल्मों में काम किया था।