
सलमान खान की हालिया ईद के मौके पर प्रदर्शित हुई फिल्म सिकंदर ने उनके भविष्य पर सवालिया निशान लगा दिया है। फिल्म की जबरदस्त असफलता ने स्पष्ट संकेत दिया है कि सलमान खान को अब अपनी उम्र के हिसाब से भूमिकाओं का चयन करना होगा। दर्शक अब उनके लटके-झटकों से ऊब चुके हैं। उन्हें अब परदे पर पूरी तरह से परिवर्तित सलमान खान चाहिए जो फिल्म की कहानी का केन्द्र बिन्दु और जहाँ वह किसी सशक्त दमदार भूमिका में हो, उसके कोई नायिका न हो लेकिन कहानी पूरी तरह से उनके किरदार के साथ हो।
कहने को तो सिकन्दर का पूरा कथानक सलमान खान पर है, लेकिन उसे जिस फूहड़ अंदाज में परदे पर उतारा गया है उससे स्पष्ट झलक रहा है कि निर्देशक मुरुगादास सलमान खान के हैंगओवर से स्वयं को अलग नहीं कर पाए हैं। उनके ऊपर सलमान खान की लोकप्रियता इतनी ज्यादा हावी रही है वो इस बात को भूल गए हैं कि धूल से सने वातावरण में एक्शन फिल्माते वक्त नायक के कपड़ों की क्रीज खराब होना भी जरूरी है। उसके चेहरे पर दो-चार चोटों का आना भी जरूरी है, लेकिन यहाँ सब कुछ नदारद है।
सलमान खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म सिकन्दर का दर्शकों के बीच काफी बज बना हुआ था। उम्मीद थी बॉलीवुड को 2025 की दूसरी 400 करोड़ी फिल्म मिल गई है। लेकिन सिनेमाघरों में प्रदर्शित होने के बाद यह फिल्म दर्शकों को अपने साथ जोड़ने में पूरी तरह से नाकाम रही है। फिल्म के जबरदस्त प्रचार को देखने के बाद सिनेमाघरों में पहुँचे दर्शकों ने अपना सिर पकड़ लिया। न फिल्म में कहानी है, न कोई एक्शन है और ना ही कोई भावनाओं का ज्वार है जो दर्शकों को अपने साथ बहाने में कामयाब हो। फिल्म को अब दर्शकों का नकारात्मक रिस्पॉन्स मिल रहा है।
दो दिन से बॉक्स ऑफिस पर लगातार रखी जा रही नजरों के बाद यह कहा जा रहा है कि सिकन्दर के जो बॉक्स ऑफिस आंकड़े सामने आ रहे हैं वो सब फर्जी हैं। दर्शकों ने कुछ वीडियो शेयर किए हैं, जिसे देखने के लोगों को यही लग रहा है कि सलमान की ईद वाली फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन फर्जी है।
प्रदर्शन से पूर्व निर्माताओं द्वारा फिल्म की खूब हवा बनाई गई। निर्माताओं का कहना था कि फिल्म की एडवांस बुकिंग में टिकटें धड़ाधड़ बिक रही हैं। ब्लॉक सीट्स और कॉर्पोरेट बुकिंग के जरिए ऐसा दिखाया गया कि लोग 'सिकंदर' देखने के लिए बेकरार हैं, लेकिन रिलीज के बाद सारा सच सामने आ गया। सोशल मीडिया पर लोग वीडियोज शेयर कर बता रहे है कि, सिनेमाघरों के बाहर 'हाउसफुल' का बोर्ड लगा है, पर अंदर कुर्सियां खाली पड़ी हैं। मतलब साफ है कि मेकर्स की हाइप बस हवा-हवाई थी।
प्रशंसक ने बांटी 1.7 लाख की फ्री टिकटअब तो बॉक्स ऑफिस को लेकर 'स्कैम' की बातें भी जोर पकड़ रही हैं। कई लोग कह रहे हैं कि मेकर्स ने टिकटों की सेल के नंबर बढ़ा-चढ़ाकर दिखाए, ताकि फिल्म हिट लगे, लेकिन हकीकत में टिकट खरीदने वालों की गिनती बेहद कम है। मेकर्स का दावा था कि एडवांस में ही टिकटें बिक गईं पर सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो उनकी पोल खोल रहे हैं। इतना ही नहीं, एक वीडियो ने तो हंगामा मचा दिया है। इसमें एक शख्स खुद को सलमान का फैन बताकर 'सिकंदर' की 1.7 लाख की टिकटें फ्री में बांट रहा है।
सलमान, साजिद और मुरुगादास ने क्या बना डालाएआर मुरुगादॉस की डायरेक्शन वाली 'सिकंदर' रिलीज से ही सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का शिकार बनी हुई है। फिल्म की डबिंग हो या सस्ते VFX, हर चीज को लेकर लोग भड़ास निकाल रहे हैं। सलमान के डाई-हार्ड फैंस भी हैरान हैं कि आखिर उनके भाई जान ने ये क्या बना डाला। कोई कह रहा है कि कहानी बेकार है, तो कोई एक्टिंग और एक्शन को पुराना बता रहा है। कुल मिलाकर, 'सिकंदर' इस बार ईद का मजा किरकिरा कर गई।