रिलीज से पहले सिकंदर को लगा झटका, ऑनलाइन लीक हुई सलमान खान की फिल्म; पुलिस तक पहुंचे मेकर्स

सलमान खान की नई फिल्म ‘सिकंदर’ रिलीज से कुछ घंटे पहले ही ऑनलाइन लीक हो गई, जिससे फिल्म के निर्माताओं को बड़ा झटका लगा। ईद के मौके पर बहुप्रतीक्षित इस फिल्म की रिलीज से पहले ही पायरेसी ने अपना सिर उठा लिया। ‘सिकंदर’ को रविवार को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाना था, लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार, यह शनिवार देर रात ही ऑनलाइन लीक हो गई। हालांकि, अधिकारियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए कई वेबसाइटों से पायरेटेड वर्जन हटा दिया।

'सिकंदर' ऑनलाइन लीक

फिल्म ट्रेड एनालिस्ट कोमल नाहटा ने रविवार सुबह ट्वीट किया, किसी भी निर्माता के लिए यह सबसे बुरा सपना होता है कि उसकी फिल्म थिएटर में रिलीज से पहले लीक हो जाए। दुर्भाग्य से, यही बीती रात साजिद नाडियाडवाला की 'सिकंदर' के साथ हुआ, जिसे आज सिनेमाघरों में रिलीज होना था। नाहटा ने आगे बताया कि फिल्म के निर्माता नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट ने तुरंत कार्रवाई करते हुए अधिकारियों से सहायता मांगी। इसके बाद 600 से अधिक वेबसाइटों से फिल्म को हटाया गया। हालांकि, नुकसान हो चुका था, और लीक हुए वर्जन की तेजी से कॉपियां बनती रहीं। उन्होंने कहा, यह बेहद निंदनीय कृत्य है, जिससे सलमान खान की इस फिल्म के निर्माता को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है। अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि फिल्म कैसे लीक हुई और इसकी शुरुआत कहां से हुई। सूत्रों के मुताबिक, निर्माताओं ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, और मामले की जांच की जा रही है।

फिल्म 'सिकंदर' के बारे में

ए.आर. मुरुगदास द्वारा निर्देशित ‘सिकंदर’ सलमान खान की 2023 के बाद पहली फिल्म है। इस एक्शन-ड्रामा में रश्मिका मंदाना, काजल अग्रवाल, सत्यराज और शर्मन जोशी मुख्य भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं। यह फिल्म 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई।

'सिकंदर' की एडवांस बुकिंग

भले ही ‘सिकंदर’ सलमान खान की दो साल बाद ईद पर रिलीज हुई फिल्म है, लेकिन एडवांस बुकिंग में यह कोई बड़ा रिकॉर्ड नहीं बना पाई। फिल्म ने ओपनिंग डे के लिए एडवांस बुकिंग में लगभग ₹10 करोड़ की कमाई की। यह मोहनलाल की हाल ही में रिलीज हुई ‘L2: एमपुरान’ से ज्यादा थी, लेकिन विक्की कौशल की ‘छावा’ से कम रही। हालांकि, ट्रेड विशेषज्ञों का मानना है कि स्पॉट बुकिंग और रविवार की रिलीज के चलते फिल्म को अच्छी ओपनिंग मिलने की उम्मीद है।