
शेफाली जरीवाला—एक ऐसा नाम, जिसने साल 2002 में आए म्यूजिक वीडियो ‘कांटा लगा’ से पूरे देश के दिलों में जगह बना ली। उनके डांस और ग्लैमरस लुक ने रातों-रात उन्हें एक बड़ा स्टार बना दिया था। लेकिन अब यह चमकता सितारा हमेशा के लिए अस्त हो चुका है। शुक्रवार देर रात कार्डियक अरेस्ट के कारण उनका दुखद निधन हो गया। हालांकि वो बीते कुछ सालों से फिल्मों से दूर थीं, लेकिन उनकी ब्रांड वैल्यू और लोकप्रियता में कोई कमी नहीं आई थी।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो हाल के दिनों में भी शेफाली एक शो के लिए लाखों रुपये चार्ज करती थीं। दिलचस्प बात यह है कि 2002 में जब उन्होंने 'कांटा लगा' गाना किया था, तब उन्हें उसकी फीस के तौर पर सिर्फ कुछ हज़ार रुपये मिले थे। इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री की फिल्मों में भी अपनी झलक दिखाई।
तो आइए जानते हैं कि शेफाली जरीवाला अपने पीछे कितनी संपत्ति छोड़ गई हैं, और मौजूदा समय में उनकी एक शो की फीस कितनी थी। साथ ही, यह भी जानेंगे कि ‘कांटा लगा’ गाने के लिए उन्हें कितनी फीस मिली थी, जिसने उन्हें एक सुपरस्टार बना दिया था।
इतनी थी नेटवर्थहालांकि शेफाली ने पिछले कुछ समय में बहुत ज़्यादा एक्टिंग प्रोजेक्ट्स नहीं किए थे, लेकिन फिर भी वो काफी समृद्ध जीवन जी रही थीं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उनकी कुल नेटवर्थ लगभग 1 मिलियन डॉलर थी। भारतीय मुद्रा में यह रकम लगभग 8.54 करोड़ रुपये बैठती है।
ये जानकर आपको हैरानी होगी कि फिल्मों से दूरी के बावजूद भी शेफाली कई ब्रांड्स और लाइव शोज़ से जुड़ी हुई थीं। उनकी पहचान आज भी इतनी मजबूत थी कि वो हर शो के लिए 10 से 25 लाख रुपये तक की फीस लेती थीं।
और यह फीस सिर्फ 35 से 40 मिनट के परफॉर्मेंस के लिए होती थी, जो बताता है कि उनके नाम का बाज़ार में कितना महत्व था। शेफाली का आत्मविश्वास, उनकी सादगी और उनका व्यक्तित्व आज भी कई दिलों पर राज करता था।
'कांटा लगा' की कितनी थी फीस?साल 2002 में जब ‘कांटा लगा’ वीडियो आया, तो यह गाना इतना हिट हुआ कि शेफाली हर घर का नाम बन गईं। उन्होंने पुराने गानों को नए अंदाज़ में पेश करने का चलन शुरू किया और एक नई पहचान स्थापित की।
लेकिन क्या आप जानते हैं कि जिस गाने ने शेफाली को शोहरत की बुलंदियों पर पहुंचाया, उसके लिए उन्हें सिर्फ 7 हजार रुपये फीस मिली थी?
जी हां, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उस वक्त शेफाली को 'कांटा लगा' वीडियो के लिए सिर्फ 7000 रुपये की मामूली रकम दी गई थी।
हालांकि, इस वीडियो की जबरदस्त सफलता के बाद उनके पास एक के बाद एक फिल्मों और शोज़ के ऑफर्स आने लगे और उनकी फीस भी तेजी से लाखों में पहुंच गई।
शेफाली जरीवाला न सिर्फ़ एक टैलेंटेड परफॉर्मर थीं, बल्कि उन्होंने साबित किया कि एक वीडियो सॉन्ग से भी लंबी और यादगार पहचान बनाई जा सकती है। उनकी कमाई, जीवनशैली और फैंस से जुड़ाव ये दिखाता है कि वो सिर्फ़ एक कलाकार नहीं, बल्कि एक आइकन थीं।