
‘कांटा लगा गर्ल’ फेम एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला की अचानक मौत की खबर ने सभी को भीतर तक झकझोर दिया है। एक हँसमुख चेहरा, जो हमेशा कैमरे के सामने आत्मविश्वास के साथ मुस्कराता दिखा, अचानक दुनिया से यूं चला जाएगा—यह किसी ने नहीं सोचा था। रिपोर्ट्स बताती हैं कि उनकी मौत की वजह हार्ट अटैक हो सकती है, लेकिन इसके पीछे क्या सच है, यह अभी तक पूरी तरह साफ नहीं हो पाया है। पुलिस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है, और हर पहलू को बारीकी से परखा जा रहा है।
जवां दिखने की चाह में सालों से ले रही थीं ट्रीटमेंटTV9 भारतवर्ष की रिपोर्ट बताती है कि
शेफाली जरीवाला पिछले 5-6 वर्षों से एंटी-एजिंग ट्रीटमेंट ले रही थीं। ये ट्रीटमेंट उन्होंने सिर्फ एक खूबसूरत त्वचा के लिए नहीं, बल्कि अपने आत्मविश्वास और प्रोफेशनल लाइफ में बनाए रखने के लिए चुना था। डॉक्टर के अनुसार, वो विटामिन C और Glutathione नाम की दवाएं लेती थीं, जो स्किन फेयरनेस और ग्लो के लिए जानी जाती हैं।
क्या सुंदरता की चाहत ने दिल की धड़कनें थमा दीं?जब कोई चमकता सितारा अचानक बुझ जाए, तो सवाल भी उसी रफ्तार से उठते हैं। क्या ये दवाएं उनके दिल पर असर डाल रही थीं? डॉक्टर कहते हैं—नहीं। ये दवाएं त्वचा पर असर करती हैं, हार्ट पर नहीं। लेकिन मौत की वजह को लेकर फैला रहस्य लोगों के दिलों में बेचैनी जरूर बढ़ा रहा है।
लंबी बीमारी से लड़ी थीं बहादुरी सेएक और पहलू यह है कि शेफाली करीब 15 साल तक मिर्गी (Epilepsy) से जूझती रहीं। बावजूद इसके, उन्होंने कभी हार नहीं मानी। वो न सिर्फ एक बेहतरीन कलाकार थीं, बल्कि एक मजबूत इरादों वाली महिला भी थीं, जिन्होंने ज़िंदगी को अपने अंदाज़ में जिया।
वो आखिरी रात जिसने सभी को सन्न कर दियाशुक्रवार देर रात करीब 1 बजे पुलिस को उनकी मौत की सूचना मिली। जो कभी रेड कारपेट पर चमकती थीं, आज उसी घर में पुलिस जांच कर रही थी। उनके पति पराग त्यागी, कुक, मेड और परिवार वालों से पूछताछ हुई। चार लोगों के बयान दर्ज हो चुके हैं, लेकिन अभी सबकी निगाहें पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर टिकी हैं।
वॉचमैन की आंखों देखी: उस रात जो कुछ हुआ, वो रुला गयाअंधेरी स्थित गोल्डन रेज बिल्डिंग के वॉचमैन शत्रुधन महतो ने उस रात का किस्सा बताया। करीब सवा 10 बजे तेज़ रफ्तार में निकली एक गाड़ी, जिसे देखकर लगा कुछ ठीक नहीं है। अंदर कौन था, साफ नहीं दिखा, लेकिन माहौल गंभीर था।
वो बताते हैं, “परसों ही शेफाली जी को उनके पति और डॉगी के साथ देखा था। बिल्कुल सामान्य थीं, मुस्कुरा रही थीं, जैसे ज़िंदगी अपने ढर्रे पर चल रही हो।”
यकीन नहीं हुआ कि वो नहीं रहींरात 1 बजे एक शख्स आया और तस्वीर दिखाते हुए पूछा—“इन्हें जानते हो?” ये सवाल वॉचमैन को अंदर तक झकझोर गया। पुलिस की टीम पहुंची, गहन पूछताछ हुई, और रह गया बस एक गहरा सन्नाटा, जो पूरे बॉलीवुड और फैन्स के दिलों में गूंज रहा है।