गोवा में सोमवार से 48वां इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (आइएफएफआइ) शुरू हो रहा है। इसका उद्घाटन बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान करेंगे। इस दौरान अभिनेत्री कट्रीना कैफ और अभिनेता शाहिद कपूर भी मौजूद होंगे। वहीं, समापन समारोह में अभिनेता सलमान खान मौजूद रहेंगे।पणजी के पास स्थित डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ऑडिटोरियम में होने वाले इस कार्यक्रम में केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी और गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रीकर भी शिरकत करेंगे। बताया जा रहा है कि 28 नवंबर तक चलने वाले इस फेस्टिवल में 82 देशों की 195 फिल्में दिखाई जाएंगी। इनमें 10 फिल्मों का वर्ल्ड प्रीमियर, 10 फिल्मों का एशियाई और इंटरनेशनल प्रीमियर और 64 से ज्यादा फिल्मों का भारतीय प्रीमियर शामिल है।
फेस्टिवल की खास बातें :--
*सदी के महानायक कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन को फेस्टिवल में 'इंडियन फिल्म पर्सनालिटी ऑफ द ईयर अवार्ड' से सम्मानित किया जाएगा।
* कनाडा के निर्देशक एटम एगोयन को 'लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड' दिया जाएगा।
* फेस्टिवल की शुरुआत ईरानी फिल्मकार माजिद मजिदी की फिल्म 'बियॉन्ड द क्लाउड्स' से होगी।
* जेम्स बांड की फिल्मों के 50 साल पूरे होने पर फेस्टिवल में एक स्पेशल सेक्शन उनकी फिल्मों को समर्पित रहेगा। इसमें 1962 में आई फिल्म 'डॉ. नो' से लेकर 2012 में आई फिल्म 'स्काईफॉल' समेत इस श्रृंखला की नौ फिल्में दिखाई जाएंगी।