सुपरस्टार शाहरुख खान ने शनिवार (2 नवंबर) को अपना 59वां जन्मदिन मनाया। शाहरुख ने अपने परिवार, दोस्तों और फैंस के साथ धूमधाम से अपना ये खास दिन सेलिब्रेट किया। शाहरुख ने एक खास इवेंट भी रखी थी, जिसमें उन्होंने अपने चाहने वालों से बातचीत की। इस दौरान शाहरुख ने खुलासा किया कि उनका जन्मदिन फैमिली के साथ कैसा रहा। सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है। इसमें शाहरुख के एक फैन उनसे पूछते हैं कि उन्होंने परिवार से सबसे बड़ी चीज क्या सीखी है।
इस पर शाहरुख ने कहा, “मैं आज देर से उठा क्योंकि कल रात डिनर था। इसलिए मैं उठा और अपने छोटे बच्चे के साथ कुछ वक्त गुजारना पड़ा। उसकी अपनी प्रॉब्लम्स थीं। अबराम का आई-पैड ठीक नहीं चल रहा था। टाइम लिमिट खत्म हो गई थी। पहले तो पासवर्ड ढूंढते रहे हम एक घंटा। फिर उसके बाद मेरी बेटी की दूसरी प्रॉब्लम थी। उनके कुछ आउटफिट्स ऐसे थे जो ठीक नहीं लग रहे थे। फिटिंग बिल्कुल गलत थी।
तो मैं अपनी फैमिली से सीखता हूं कि जितने बच्चे होते हैं, उतना सब्र आदमी में बढ़ता है। मेरे काम के लिए बहुत सारा धैर्य, बहुत सारा प्यार, बहुत सारी देखभाल है। किसी की भी कोई चीज ना चल रही हो तो मैं उसे ठीक करता हूं। मैं उनके लिए वहां मौजूद हूं, काम पर, घर पर या ऑफिस में। तो मुझे लगता है कि धैर्य एक ऐसी चीज है जो मैंने अपनी फैमिली से सीखी है।
फैंस के लिए ‘झूमे जो पठान’ गाने पर झूमे ‘किंग खान’शाहरुख ने जन्मदिन पर अपने सिग्नैचर स्टाइल में ‘मन्नत’ के बाहर खड़े हुए फैंस का अभिवादन किया। शाहरुख कई सालों से बर्थडे पर इसी स्टाइल में फैंस का आभार जताते हैं। शाहरुख ने शनिवार रात एक तस्वीर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की। उन्होंने उन फैंस का भी आभार जताया, जो उनके फैन मीट इवेंट में शामिल नहीं हो पाए। शाहरुख ने इंस्टाग्राम पर इवेंट की जो तस्वीर शेयर की है, उसमें उन्हें बीनी और सनग्लास के साथ कैजुअल आउटफिट में देखा जा सकता है।
शाहरुख ने कैप्शन में लिखा, “मेरे जन्मदिन पर आने और मेरी शाम को खास बनाने के लिए आपका धन्यवाद। और जो लोग नहीं आ सके, उन्हें मेरा बहुत सारा प्यार।” शाहरुख ने पिछले साल की तरह इस साल भी फैंस के लिए ‘झूमे जो पठान’ गाने पर डांस किया। शाहरुख के फैनपेज से एक्स (ट्विटर) पर एक वीडियो शेयर किया गया है, जहां उन्हें डांस करते हुए देखा गया। यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसके अलावा, दुनिया की सबसे ऊंची बिल्डिंग दुबई की प्रसिद्ध बुर्ज खलीफा को जबरदस्त तरीके से रोशन कर शाहरुख को जन्मदिन की बधाई दी गई। वहां उनके फैंस जमा हो गए।