एक्टर अर्जुन कपूर की छोटी बहन अंशुला कपूर आज रविवार (29 दिसंबर) को अपना जन्मदिन मना रही हैं। वह 34 साल की हो गईं। अर्जुन ने अंशुला को बहुत प्यार भरे अंदाज में जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं। अर्जुन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बचपन की तस्वीर शेयर की, जिसमें दिवंगत मां मोना कपूर और अंशुला दिख रही हैं। अर्जुन ने इसके साथ एक लंबा नोट शेयर किया। अर्जुन ने लिखा, “जन्मदिन मुबारक हो उसको जो हमेशा मुझ पर नजर (शाब्दिक रूप से) रखती है।
वो भी तब जब वह स्ट्रॉबेरी मिल्कशेक पी रही होती है और अगले की तैयारी कर रही होती है। तुम्हें अपने आस-पास पाकर अच्छा लगता है। हालांकि अब तुम वर्ल्ड टूर पर निकल जाती हो। वर्किंग वंडर वुमन जो हो। खुश रहो और हमेशा सही काम करो (जो कि अपनी छुट्टियों में मेरे लिए शॉपिंग करना है)!!! खूब प्यार।” अंशुला के चाचा दिग्गज एक्टर अनिल कपूर ने भी उन्हें बधाई दी है। अनिल ने इंस्टाग्राम स्टोरी में अंशुला की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “जन्मदिन मुबारक हो, अंशुला! इस खास दिन पर यही कामना कि तुम्हारा दिन शानदार हो।
इसमें प्यार हो और हंसी से भरा हो। इस साल इच्छा यही है कि तुम्हारे जीवन में संभावनाओं और खुशियों की कमी न हो।” बता दें हाल ही में अर्जुन और अंशुला क्रिसमस सेलिब्रेट करते दिखे थे। दोनों ने अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें पोस्ट की थीं। अर्जुन के वर्कफ्रंट पर नजर डालें तो दिवाली के मौके पर रिलीज हुई फिल्म ‘सिंघम अगेन’ में वे विलेन के रूप में दिखे। फिल्म सुपरहिट रही और लोगों ने अर्जुन पर भी भरपूर प्यार लुटाया।
सोनू सूद की फिल्म ‘फतेह’ इस दिन होगी सिनेमाघरों में रिलीजकोरोनाकाल में मसीहा के रूप में उभरे एक्टर सोनू सूद आज रविवार (29 दिसंबर) दोपहर अमृतसर स्थित हरिमंदिर साहिब (गोल्डन टेंपल) में मत्था टेकने पहुंचे। सोनू ने कहा कि वे अपनी आने वाली फिल्म ‘फतेह’ के लिए स्वर्ण मंदिर में आशीर्वाद लेने आए थे। फिल्म 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। यह सोनू के डायरेक्शन में बनी पहली फिल्म है। ‘फतेह’ एक साइबर क्राइम थ्रिलर फिल्म है।
साइबर से जुड़े विभिन्न पहलुओं को उजागर करने वाली है। फिल्म में नसीरूद्दीन शाह और जैकलीन फर्नांडीज के भी अहम रोल हैं। सोनू ने गोल्डन टेंपल में माथा टेकने के बाद मीडिया से बातचीत में कहा कि जब मैंने फिल्म की शूटिंग शुरू की थी तब भी मैं दरबार साहिब में माथा टेकने आया था और मैंने यहां आशीर्वाद लिया था। अब कुछ दिन बाद फिल्म रिलीज होने जा रही है, इसलिए मैं फिर से हरमंदिर साहिब में आशीर्वाद लेने आया हूं।
फिल्म की शुरुआत पंजाब से की गई है। शुरुआती सीन में किसानों को दिखाया है। इसमें पंजाबी एक्टर बीनू ढिल्लों ने किसान का रोल किया है। फिल्म में अमृतसर से कहानी शुरू होती है क्योंकि साइबर अपराधी सबसे ज्यादा किसानों को ठगी का शिकार बनाते हैं। मैं किसान भाइयों की भलाई के लिए हमेशा अरदास करता हूं और उनके लिए खुशियां मांगता हूं। पंजाब के बिना जिंदगी नहीं है। फिल्म से जो भी कमाई होगी उसे दान किया जाएगा। इससे किसानों, जरूरतमंद बच्चों, नशे से पीड़ितों के इलाज के लिए खर्च किया जाएगा।