शाहिद कपूर की ‘ओ रोमियो’ की रिलीज डेट फाइनल, पोस्टर में दिखा जबरदस्त और खतरनाक अंदाज

बॉलीवुड के टैलेंटेड अभिनेता शाहिद कपूर एक बार फिर बड़े पर्दे पर तहलका मचाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। करीब एक साल के अंतराल के बाद शाहिद अपनी नई रोमांटिक फिल्म ‘ओ रोमियो’ के जरिए सिनेमाघरों में वापसी कर रहे हैं। फिल्म का पहला पोस्टर सामने आ चुका है, जिसमें शाहिद का बिल्कुल अलग और रौद्र रूप देखने को मिल रहा है। इसके साथ ही मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट से भी पर्दा उठा दिया है। ‘ओ रोमियो’ वैलेंटाइन वीक 2026 में दर्शकों के दिलों पर दस्तक देने वाली है।

फर्स्ट लुक पोस्टर ने मचाई हलचल

‘ओ रोमियो’ के पहले पोस्टर में शाहिद कपूर का अवतार चौंकाने वाला है। तीखी नजरें, चेहरे पर खून के निशान और आक्रामक भाव उनके किरदार की हिंसक और जुनूनी झलक पेश करते हैं। पोस्टर में शाहिद का चेहरा गुस्से से भरा नजर आता है, जो साफ इशारा करता है कि फिल्म सिर्फ रोमांस तक सीमित नहीं रहने वाली। खास बात यह भी है कि इस पोस्टर में शाहिद की पूरी बॉडी पर टैटू नजर आ रहे हैं, जो उनके किरदार को और भी रहस्यमय बनाते हैं।

कब रिलीज होगी ‘ओ रोमियो’ की पहली झलक?

फिल्म के निर्देशक विशाल भारद्वाज ने खुद सोशल मीडिया पर शाहिद कपूर का फर्स्ट लुक पोस्टर शेयर किया है। पोस्ट के साथ उन्होंने यह भी जानकारी दी कि 10 जनवरी 2026 को फिल्म का टीजर रिलीज किया जाएगा। विशाल भारद्वाज ने कैप्शन में लिखा, “इस वैलेंटाइन डे पर O’Romeo की खुशबू हवा में घुलेगी। O Romeo की दुनिया की पहली झलक, कल रिलीज।” इस ऐलान के बाद से ही फैंस के बीच फिल्म को लेकर उत्साह चरम पर है।

शाहिद कपूर का दमदार ट्रांसफॉर्मेशन

पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार, ‘ओ रोमियो’ में शाहिद कपूर का लुक उनके करियर के सबसे बड़े ट्रांसफॉर्मेशन में से एक माना जा रहा है। फिल्म में उनके पूरे शरीर पर टैटू दिखाए जाएंगे, जो सिर्फ स्टाइल का हिस्सा नहीं बल्कि किरदार की मानसिक स्थिति और उसकी कहानी से गहराई से जुड़े होंगे। क्रिएटिव टीम ने टैटू के हर डिजाइन, उसकी जगह और उसके बैकग्राउंड पर खास मेहनत की है, ताकि किरदार की मनोवैज्ञानिक परतें साफ तौर पर उभर सकें।

रिलीज डेट और दमदार स्टारकास्ट

‘ओ रोमियो’ को मेकर्स ने खास तौर पर वैलेंटाइन डे के मौके पर रिलीज करने की योजना बनाई है। शाहिद कपूर स्टारर यह फिल्म 13 फरवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में शाहिद कपूर के साथ तृप्ति डिमरी लीड एक्ट्रेस के तौर पर नजर आएंगी। इसके अलावा विक्रांत मैसी, तमन्ना भाटिया, अविनाश तिवारी, दिशा पाटनी, नाना पाटेकर और फरीदा जलाल जैसे मजबूत कलाकार भी अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगे। स्टारकास्ट और दमदार कहानी को देखते हुए ‘ओ रोमियो’ को लेकर दर्शकों की उम्मीदें काफी बढ़ चुकी हैं।