एक्टर शाहिद कपूर (43) इन दिनों अपनी फिल्म 'देवा' को लेकर लाइमलाइट में हैं। इस फिल्म में उनका एक्शन अवतार देखने को मिलेगा। इस बीच एक पॉडकास्ट में उन्होंने अपने बच्चों के भविष्य को लेकर बात की। जब शाहिद से पूछा गया कि वे अपने कौनसे गुणों को अपने बच्चों में देखना चाहेंगे तो उन्होंने कहा कि हमेशा सही काम करो, मैं हमेशा सही काम करने की कोशिश करता हूं, चाहे वो मेरे लिए हानिकारक हो, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता मैं बस सही काम करुंगा। काफी सारी चीजें हैं, जो मैं नहीं चाहता कि वे मुझसे छीन लें।
मैं चाहता हूं कि वे ज्यादा कॉन्फिडेंट हों जो कि वो हैं क्योंकि मैं उतना कॉन्फिडेंट नहीं था। बस मैं चाहूंगा कि वे मेरा काम ना करें, पिक्चर में मत आना यार कुछ और करो। बहुत अप एंड डाउन होता है यार, बहुत रफ है। अगर वे इस फील्ड में आना चाहते हैं तो ये उनकी चॉइस है लेकिन मैं चाहूंगा कि कुछ ऐसा चुनें जो ईजी हो क्योंकि यह बहुत टफ है। बता दें शाहिद की शादी साल 2015 में मीरा राजपूत के साथ हुई थी। उनके एक बेटा जैन कपूर और एक बेटी मीशा कपूर हैं।
शाहिद ने हाल ही 'देवा' के ट्रेलर लॉन्च इवेंट के दौरान ‘देव अम्ब्रे’ की भूमिका निभाने के एक्सपीरियंस को शेयर करते हुए कहा था कि ‘देवा’ मेरे दिल का टुकड़ा है। कई सालों से, लोग मुझे एक ऐसी फिल्म करने के लिए कह रहे थे जो लोगों को पसंद आए। मेरे लिए, यह मेरी जर्नी का अगला कदम है। यह मेरे करिअर की सबसे चैलेंजिंग फिल्मों में से एक रही है। ‘देवा’ के किरदार में इतना कुछ है कि मैं अभी बताना नहीं चाहता, आपको इसे 31 जनवरी को देखना होगा।
‘स्काई फोर्स’ फिल्म के साथ बॉलीवुड में एंट्री कर रहे हैं वीर पहाड़ियाअक्षय कुमार, सारा अली खान और वीर पहाड़िया की फिल्म ‘स्काई फोर्स’ के लिए फैंस का इंतजार खत्म होने को है। यह फिल्म शुक्रवार (24 जनवरी) को सिनेमाघरों में पहुंचेगी। इस फिल्म से अपने करिअर की शुरुआत करने जा रहे वीर काफी उत्साहित हैं। उन्होंने आज गुरुवार को मध्य प्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन में बाबा महाकालेश्वर के मंदिर में पहुंचकर पूजा अर्चना की और फिल्म की सफलता की कामना की।
वीर ने मंदिर के नंदी हॉल में बैठकर शिव साधना की और गर्भगृह के द्वार पर मत्था टेका। पुजारी पीयूष चतुर्वेदी ने पूजा कराई, जबकि मंदिर प्रबंध समिति की ओर से अभिषेक शर्मा ने उनका स्वागत किया। वीर ने फिल्म की सफलता की कामना की। वीर फिल्म में स्क्वाड्रन लीडर ‘अज्जामद बोयप्पा देवय्या’ के रोल में हैं, जिसमें उनकी पत्नी की भूमिका सारा निभा रही है। वीर को पिछले दिनों ‘बिग बॉस 18’ के ग्रैंड फिनाले में भी देखा गया था।
वीर ने कहा था कि एयरफोर्स के अधिकारी के रूप में डेब्यू करना और वह भी उस फिल्म में, जो गणतंत्र दिवस की अवसर पर रिलीज हो रही हो, यह मेरे लिए किसी सपने के सच होने जैसा है। यह सम्मान की बात है कि मैं ऐसी भूमिका निभा रहा हूं, जो असली नायकों के साहस और बलिदान को दिखाती है।