इंटरनेट पर छाए शाहरुख–सलमान, ‘ओ ओ जाने जाना’ पर साथ थिरके; धमाकेदार वीडियो हुआ वायरल

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान और दबंग स्टार सलमान खान की जोड़ी हमेशा से लोगों की पसंदीदा रही है। जब भी ये दोनों सुपरस्टार एक साथ नज़र आते हैं, चाहे स्क्रीन पर हों या किसी खास मौके पर, माहौल में स्वतः ही उत्साह भर जाता है। उनकी दोस्ती, स्टारडम और स्वैग की बराबरी कोई नहीं कर पाता। ताज़ा मामला भी कुछ ऐसा ही है—दोनों एक्टर्स दिल्ली में एक भव्य प्राइवेट वेडिंग फंक्शन में पहुंचे और अपनी मौजूदगी से वहां के माहौल को और भी यादगार बना दिया।

‘ओ ओ जाने जाना’ पर दोनों का धमाकेदार डांस, फैंस हुए फिदा

दिल्ली की इस शादी से सामने आया एक वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है। स्टेज पर शाहरुख और सलमान साथ दिखाई देते हैं और दोनों का एनर्जेटिक अंदाज़ देखकर फैंस दीवाने हो गए हैं। खास बात यह है कि शाहरुख खान ने सलमान खान के आइकॉनिक गाने ‘ओ ओ जाने जाना’ पर उनके साथ स्टेप्स मिलाए और स्टेज पर धूम मचा दी। जैसे ही दोनों ने डांस शुरू किया, वहां मौजूद मेहमानों के साथ-साथ इंटरनेट पर भी उत्साह का माहौल बन गया।

फ़ैंस के लिए यह सबसे बड़ा सरप्राइज़ था कि शाहरुख को इस गाने के सभी सिग्नेचर हुक स्टेप्स तक याद थे। यही वजह है कि इस वीडियो को बार-बार देखा जा रहा है और हर कोई इस मोमेंट को एन्जॉय कर रहा है।

सोशल मीडिया पर तारीफों की बौछार

वीडियो वायरल होने के बाद फैंस कमेंट सेक्शन में खूब प्यार बरसा रहे हैं। कोई कह रहा है, “दोनों भाई—पूरी तबाही!”, तो कोई लिख रहा है, “पठान और टाइगर की जुगलबंदी—सुपरहिट!”। कई लोग इस बात से भी खासे प्रभावित हैं कि शाहरुख ने सलमान के गाने पर इतने परफेक्ट स्टेप्स किए। एक यूज़र का कमेंट था, “SRK की एनर्जी तो लाजवाब है, और स्टेप्स भी सलमान के जैसे ही कर दिए!”

सोशल मीडिया पर यह वीडियो लगातार ट्रेंड कर रहा है और फैंस इसे बॉलीवुड की सबसे मजेदार और यादगार ऑफस्क्रीन मोमेंट्स में से एक बता रहे हैं।

दोनों सितारों की आने वाली फिल्में


वर्कफ़्रंट की बात करें तो शाहरुख खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘किंग’ की तैयारियों में बिजी हैं, जिसमें उनकी बेटी सुहाना खान भी अहम भूमिका निभाने वाली हैं। इसके साथ ही दीपिका पादुकोण, अभिषेक बच्चन और रानी मुखर्जी भी इस फिल्म का हिस्सा होंगे।

वहीं सलमान खान जल्द ही ‘बैटल ऑफ गलवान’ में नज़र आएंगे, जिसे लेकर उनके फैंस काफी उत्साहित हैं। ख़बरें यह भी आ रही हैं कि शाहरुख की फिल्म ‘किंग’ में सलमान खान एक स्पेशल कैमियो कर सकते हैं—अगर ऐसा होता है तो दर्शकों को एक बार फिर दोनों की जोड़ी एक साथ देखने का मौका मिलेगा।