सुपरस्टार शाहरुख खान 59 साल के हो चुके हैं, लेकिन फैंस के बीच आज भी उनका चार्म बरकरार है। यह बात साल 2023 में आई उनकी तीन सुपरहिट फिल्मों ‘पठान’, ‘जवान’ और ‘डंकी’ से साबित हो चुकी है। शाहरुख ने तब करीब 5 साल के बाद बड़े पर्दे पर वापसी की थी। अब शाहरुख की अगली फिल्म का इंतजार किया जा रहा है। वे बेटी सुहाना खान के साथ ‘किंग’ फिल्म में दिखेंगे। पिछले साल उनकी एक भी फिल्म रिलीज नहीं हुई। कुछ दिनों से खबरें चल रही थीं कि शाहरुख मैडॉक फिल्म्स और अमर कौशिक के हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स से जुड़ेंगे।
रिपोर्ट्स ये भी थीं कि वे दिनेश विजान और कौशिक के साथ कई मीटिंग्स भी कर चुके हैं। बताया गया कि उन्होंने शाहरुख को ‘चामुंडा’ नाम की एक फिल्म भी सुनाई, लेकिन वे राजी नहीं हुए और उन्होंने फिल्म करने से मना कर दिया। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक शाहरुख इस हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स से नहीं जुड़ना चाहते। सूत्र ने बताया कि अमर कौशिक 'चामुंडा' फिल्म को शाहरुख और आलिया भट्ट के साथ बनाना चाहते थे मगर चीजें कुछ ठीक नहीं बैठ रहीं इसलिए ये कोलैबरेशन नहीं हो पा रहा है।
शाहरुख पहले से ही स्टैब्लिश यूनिवर्स का हिस्सा नहीं बनना चाहते। वो किसी नई और धांसू चीज के साथ मैडॉक फिल्म्स और अमर कौशिक से जुड़ना चाहते हैं। शाहरुख ने फिल्ममेकर और प्रोडक्शन हाउस से कहा है कि वो लोग किसी नए और फ्रेश आइडिया के साथ आएं। कुछ ऐसा जैसा पहले कभी नहीं देखा गया हो।
किसी नए जॉनर को एक्सप्लोर करें। अब 'चामुंडा' के लिए किसी नए एक्टर की तलाश की जाएगी और उम्मीद है आने वाले कुछ सालों में मैडॉक फिल्म्स शाहरुख के साथ किसी फ्रेश सब्जेक्ट को लेकर कोलैबरेट करेगा। पिछले दिनों मैडॉक की आने वाली फिल्मों 'थामा', 'शक्ति शालिनी', 'भेड़िया 2', 'चामुंडा', 'स्त्री 3', 'महामुंज्या', 'पहला महायुद्ध' और 'दूसरा महायुद्ध' के नाम सामने आए थे।
कार्तिक आर्यन की मूवी ‘आशिकी 3’ से तृप्ति डिमरी की हो चुकी है छुट्टीकार्तिक आर्यन की पिछले साल रिलीज हुई दोनों फिल्में ‘चंदू चैंपियन’ और ‘भूल भुलैया 3’ काफी चर्चाओं में रही। कार्तिक ने बायोपिक ‘चंदू चैंपियन’ के लिए जबरदस्त मेहनत की थी, लेकिन फिल्म नहीं चली। दिवाली पर रिलीज हुई उनकी हॉरर कॉमेडी मूवी ‘भूल भुलैया 3’ ने धमाल मचा दिया। इस बीच कार्तिक की आगामी फिल्म ‘आशिकी 3’ को लेकर खूब खबरें चल रही हैं।
अनुराग बसु के डायरेक्शन में बनने वाली इस मूवी में पहले तृप्ति डिमरी को कार्तिक के अपोजिट फाइनल किया गया था। बीते दिनों पता लगा था कि तृप्ति को बोल्ड इमेज के चलते बाहर का रास्ता दिखा दिया और उन्हें किसी मासूम चेहरे की तलाश थी। अब दो और एक्ट्रेस का नाम सामने आ रहा है। हाल ही में मिड डे में एक रिपोर्ट छपी है। इससे पता लगा कि कार्तिक की एक्स गर्लफ्रेंड सारा अली खान को लेने की बात चल रही है।
कार्तिक और सारा को पहले ‘लव आज कल’ में देखा गया था और फैंस को उनकी जोड़ी खूब पसंद आई थी और उन्हें ‘सार्तिक’ नाम दे दिया था। दोनों के अब एक बार फिर साथ काम करने की चर्चा है। हालांकि सारा के अलावा प्रभास की को-एक्ट्रेस इमानवी इस्माइल भी ‘आशिकी 3’ के लिए दौड़ में हैं। फिलहाल उन्होंने हामी नहीं भरी है।
इमानवी डेब्यू फिल्म की रिलीज से पहले अगला कोई भी प्रोजेक्ट नहीं लेना चाहतीं। भूषण कुमार फिलहाल प्रभास की फिल्म के प्राइमरी प्रोड्यूसर्स से बातचीत कर रहे हैं ताकी एक्ट्रेस को कार्तिक के अपोजिट लिया जा सके। जनवरी के आखिर तक किसी न किसी एक्ट्रेस को फाइनल कर लिया जाएगा।