साउथ इंडियन एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना को ‘एनिमल’ मूवी के बाद पूरे भारत में पहचान मिल गई है। वह फैंस के बीच जबरदस्त लोकप्रिय हैं। लंबे समय से उनके और एक्टर विजय देवरकोंडा के अफेयर की खबरें भी चल रही हैं। रश्मिका इन दिनों अपनी फिल्म ‘सिकंदर’ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं, जिसमें वह सुपरस्टार सलमान खान के अपोजिट नजर आएंगी। इस फिल्म की शूटिंग चल रही थी, जिसे बीच में ही रोकना पड़ा। बताया जा रहा है कि रश्मिका घायल हो गई हैं और इस कारण ‘सिकंदर’ की शूटिंग पर ब्रेक लग गया।
मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि रश्मिका आज शुक्रवार (10 जनवरी) से सलमान के साथ ‘सिकंदर’ का आखिरी शेड्यूल शुरू करने की तैयारी कर रही थीं। हालांकि इससे पहले की शूटिंग शुरू होती रश्मिका जिम में खुद को चोटिल कर बैठीं। मीडिया को रश्मिका के करीबी ने बताया कि अब एक्ट्रेस शूटिंग शुरू करने से पहले एक ब्रेक ले रही हैं ताकि वो जल्द से जल्द रिकवरी कर सकें। यह भी कहा जा रहा है कि आराम करने के बाद रश्मिका की हालत में सुधार है और वह जल्द ही सेट पर लौट सकती हैं।
फिल्म इसी साल ईद पर रिलीज की जानी है, लेकिन अभी तक शूटिंग पूरी नहीं हुई है। फैंस ने इस बात से राहत की सांस ली कि रश्मिका को कोई गंभीर चोट नहीं आई है। रश्मिका की पिछली फिल्म ‘पुष्पा 2 : द रूल’ दिसंबर में रिलीज हुई थी। फिल्म अभी तक सिनेमाघरों में डटी हुई है। इसने रिकॉर्डतोड़ कमाई की है और इसमें अल्लू अर्जुन के साथ रश्मिका की एक्टिंग की भी तारीफ हो रही है।
‘इंडियन आइडल 15’ में पहुंचीं कंगना ने करण पर फिर साधा निशाना!एक्ट्रेस कंगना रनौत और फिल्ममेकर करण जौहर के बीच तनातनी जगजाहिर है। दोनों एक-दूसरे पर हमला बोलने का कोई मौका नहीं छोड़ते। दरअसल कंगना को करण से यह शिकायत है कि वे बॉलीवुड में नेपोटिज्म (भाई-भतीजावाद) को बढ़ावा देते हैं। वे अपनी फिल्मों में भी स्टार किड्स को ही मुख्य रूप से लेना पसंद करते हैं। इस बीच कंगना अपनी आगामी फिल्म ‘इमरजेंसी’ के प्रमोशन के लिए सोनी टीवी के सिंगिंग रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल 15’ में पहुंचीं।
वहां कंटेस्टेंट मानुषी घोष ने कंगना से सवाल किया, “आपके और करण सर के बीच हम बहुत सारी कॉन्ट्रोवर्सी देखते हैं। पर मेरा सवाल यह है कि भविष्य में अगर वे आपको कोई फिल्म ऑफर करेंगे तो क्या आप करेंगी?’ इस पर कंगना ने मजाक के मूड में कहा, “आई एम सॉरी टु से, लेकिन करण सर को मेरे साथ मूवी करना चाहिए।
मैं उन्हें बहुत अच्छा रोल दूंगी और बहुत अच्छी फिल्म बनाऊंगी, जो कि सास-बहू की चुगलबाजी नहीं होगी और जो कि सिर्फ पीआर एक्सरसाइज नहीं होगी। वो प्रॉपर फिल्म होगी और उन्हें प्रॉपर रोल मिलेगा।” बता दें ‘इमरजेंसी’ मूवी 17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसमें कंगना पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का रोल कर रही हैं।