सोनू सूद की 'फतेह' बिगाड़ सकती है गेम चेंजर का खेल, 99 रुपये में मिल रही टिकट

भारतीय बॉक्स ऑफिस पर आज 10 जनवरी को दो बड़ी फिल्में गेम चेंजर और फतेह का प्रदर्शन हुआ है। दोनों ही फिल्में बुराई पर अच्छाई की जीत दर्शाएंगी। गेम चेंजर एक पॉलिटिकल एक्शन ड्रामा फिल्म है, तो वहीं, फतेह एक्शन क्राइम थ्रिलर फिल्म है, जिसमें एक्शन के साथ-साथ रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल और साउथ फिल्म 'मार्को' टाइप मारकाट भी दिखेगी। दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस की दहलीज पर खड़ी हैं। गेम चेंजर भारी भरकम बजट में बनी फिल्म है, जो पैन इंडिया के तौर पर तमिल, तेलुगू और हिन्दी में प्रदर्शित हुई है। वहीं सोनू सूद की फिल्म एक लो बजट फिल्म है, जिसे सिर्फ हिन्दी भाषा में प्रदर्शित किया गया है। फतेह बॉक्स ऑफिस पर गेम चेंजर का खेल बिगाड़ सकती है।

इसका कारण यह है कि सोनू सूद ने फिल्म फतेह को देश के नाम कर दिया और ओपनिंग डे पर ही फिल्म की टिकट का दाम 99 रुपये कर दिया है। ऐसे में फतेह को देखने के लिए थिएटर्स में भारी भीड़ जुट सकती है। वहीं दूसरी ओर रामचरण की गेमचेंजर 450 करोड़ में बनी महंगी फिल्म है, जिसके सिनेमाघरों ने टिकट दर को ऊँचा रखा है।

हालांकि गेमचेंजर के प्रदर्शन के बाद जो समाचार आ रहे हैं उनके अनुसार गेमचेंजर पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर लगभग 45 करोड़ का कारोबार करने में सफल हो सकती है। गेमचेंजर को फतेह के मुकाबले ज्यादा स्क्रीन्स और शो मिले है, ऐसे में बॉक्स ऑफिस कारोबार निश्चित रूप से इसका फतेह से ज्यादा होगा। लेकिन अपने सीमित स्क्रीन्स और शो के बावजूद फतेह कम कीमतों के चलते सिनेमाघरों में दर्शकों को अपने साथ जोड़ने में सफल होगी। प्रदर्शन के बाद दर्शकों ने फतेह की बहुत सराहना की है, जिसे देखते हुए यह कहा जा सकता है कि वीकेंड में सोनू सूद की फतेह बेहतरीन कारोबारी आंकड़ें दर्ज करने में सफल होगी।

फतेह को खुद सोनू सूद ने निर्देशित किया है। यह पहली बार है, जब सोनू सूद ने कोई फिल्म निर्देशित की है। सोनू सूद लंबे अरसे बाद किसी फिल्म में बतौर एक्टर दिख रहे हैं। सोनू सूद को पिछली बार बॉलीवुड फिल्म पृथ्वीराज सम्राट (2022) में देखा गया था। वहीं, साल 2023 में रिलीज हुई कन्नड़ फिल्म श्रीमंता में देखा गया था। वहीं, बात करें राम चरण की तो एक्टर ने पिछली बार ऑस्कर विनिंग फिल्म RRR में काम किया था।