आमिर खान के बेटे जुनैद खान और दिवंगत श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर की रोमांटिक कॉमेडी 'लवयापा' पिछले कुछ दिनों से सुर्खियों में है। हाल ही इसका टाइटल ट्रैक रिलीज हुआ जिसे सोशल मीडिया पर फैंस ने खूब प्यार दिया। इसमें लोगों को जुनैद और खुशी का अंदाज बेहद पसंद आया। अब मेकर्स ने आज शुक्रवार (10 जनवरी) को फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज कर दिया। यह Gen-Z के मॉडर्न लव की एक कनेक्ट करने वाली कहानी पेश करता है। ट्रेलर की शुरुआत जुनैद और खुशी के एक मजेदार सीन से होती है, जिसमें एक यंग कपल की कहानी दिखाई गई है।
उनकी जिंदगी तब एक-दूसरे के सामने खुल जाती है जब वे अपने मोबाइल आपस में बदल लेते हैं। यहीं से असली मजा और ड्रामा शुरू होता है जब छुपे हुए राज सामने आते हैं। दमदार परफॉर्मेंस, जोश से भरे म्यूजिक और खूबसूरत विजुअल्स ने ट्रेलर को खास बना दिया। प्यार के हर रंग को सेलिब्रेट करती ‘लवयापा’ हर उम्र के दर्शकों के दिलों को छूने के लिए तैयार है। यह फिल्म इस साल की सबसे एक्साइटिंग सिनेमेटिक एक्सपीरियंस में से एक साबित हो सकती है।
‘लवयापा’ 7 फरवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। फिल्म में आशुतोष राणा और कपिल शर्मा शो फेम कॉमेडियन कीकू शारदा की भी अहम भूमिका है। बता दें जुनैद और खुशी दोनों की ही यह दूसरी फिल्म है। खुशी ने साल 2023 के अंत में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई मूवी ‘द आर्चीज’ और जुनैद ने साल 2024 में सिनेमाघरों में आई फिल्म ‘महाराज’ के साथ एक्टिंग की दुनिया में एंट्री मारी थी। हाल ही आमिर को फिल्म के टाइटल ट्रैक में खुशी की एनर्जी देखकर उनकी मां श्रीदेवी की याद आ गई।
शाहिद कपूर और पूजा हेगड़े की मूवी ‘देवा’ इस दिन होगी रिलीजशाहिद कपूर और पूजा हेगड़े स्टारर ‘देवा’ के गाने ‘भसड़ मचा’ का टीजर रिलीज हो गया है। जी स्टूडियोज और रॉय कपूर फिल्म्स ने अपनी आने वाली फिल्म ‘देवा’ के लिए फैंस का एक्साइटमेंट बढ़ा दिया है। गाने के टीजर में शाहिद पूरी तरह से जोश में नजर आ रहे हैं। उनकी डांस परफॉर्मेंस आपको उठकर थिरकने के लिए मजबूर कर देगी। एनर्जी की बात करें तो, वो बिलकुल शानदार है।
वो सिर्फ परफॉर्म नहीं कर रहे हैं; बल्कि हर कदम के साथ वो स्क्रीन पर छा रहे हैं। ये सिर्फ एक गाना नहीं है – ये एक पूरा महौल है जो आपको अपनी तरफ खींच लेगा और आप हर बीट को महसूस करेंगे। ‘भसड़ मचा’ को बोस्को लेस्ली मार्टिस ने कोरियोग्राफ किया है। इस ट्रैक को मीका सिंह, विशाल मिश्रा और ज्योतिका तंगरी ने अपनी आवाज से सजाया है। विशाल मिश्रा के कंपोज्ड किए गए गाने के बोल राज शेखर ने लिखे हैं।
रोशन एंड्रयूज के डायरेक्शन में बनी और जी स्टूडियोज व रॉय कपूर फिल्म्स निर्मित फिल्म ‘देवा’ 31 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। शाहिद की पिछली फिल्म पिछले साल वेलेंटाइन वीक के दौरान रिलीज हुई ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ थी। इस रोमांटिक कॉमेडी मूवी में शाहिद की जोड़ी कृति सेनन के साथ थी।