'आप अमर हैं'... धर्मेंद्र को याद कर भावुक हुए शाह रुख खान

89 साल की उम्र में हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र ने दुनिया को अलविदा कह दिया। उनके निधन ने बॉलीवुड और सिनेमा जगत में शोक की लहर दौड़ा दी है। कई सितारे उनके निधन पर दुख प्रकट कर रहे हैं। इस बीच सुपरस्टार शाह रुख खान ने भी धर्मेंद्र के लिए अपनी भावनाओं को सोशल मीडिया के माध्यम से साझा किया।

शाह रुख खान की आंखों में नम थी भावनाएं

24 नवंबर, सोमवार को धर्मेंद्र ने अंतिम सांस ली। उनके अंतिम दर्शन में बॉलीवुड के बड़े नामों की भीड़ जुटी, जिसमें सलमान खान, अमिताभ बच्चन, आमिर खान और शाह रुख खान जैसे सितारे शामिल थे। धर्मेंद्र का स्टारडम ही ऐसा था कि हर कोई उनका प्रशंसक था।

इस अवसर पर शाह रुख खान ने सोशल मीडिया के जरिए धर्मेंद्र को अंतिम श्रद्धांजलि दी। उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर भावुक शब्द लिखे, जिसमें उन्होंने लिखा-

रेस्ट इन पीस धर्म जी, आप मेरे लिए पिता समान थे। जिस तरह आपने मुझे प्यार और आशीर्वाद दिया, उसके लिए ताउम्र आपका धन्यवाद। आपका जाना न सिर्फ आपके परिवार के लिए बल्कि दुनियाभर के सिनेमा जगत के लिए एक बड़ा झटका है। आप अमर हैं और आपकी आत्मा आपकी शानदार फिल्मों और खूबसूरत परिवार के जरिए हमेशा जिंदा रहेगी। हमेशा प्यार।

आगामी फिल्म में नजर आएंगे शाह रुख खान

शाह रुख खान ने इस पोस्ट के माध्यम से न केवल धर्मेंद्र को याद किया, बल्कि उनके योगदान को भी सलाम किया। वहीं, अगर उनकी आने वाली फिल्मों की बात करें तो सुपरस्टार जल्द ही फिल्म किंग (King) में दिखाई देंगे, जिसका निर्देशन सिद्धार्थ आनंद कर रहे हैं।

इस तरह, धर्मेंद्र के निधन ने न केवल उनके परिवार और दोस्तों को दुखी किया है, बल्कि पूरे बॉलीवुड और फिल्म प्रेमियों के दिलों में एक खालीपन छोड़ गया है। शाह रुख खान जैसी हस्तियों की भावनाओं ने इसे और भी व्यक्तिगत और मार्मिक बना दिया है।