बिल्डिंग पर कूदे-जेट पैक लेकर उड़े शाहरुख-जॉन, सलमान खान एंट्री, VFX की मदद से ऐसे शूट हुए पठान के एक्शन सीन, मेकर्स ने जारी किया वीडियो

शाहरुख खान की कमबैक फिल्म पठान का क्रेज फैंस के बीच आज भी जबरदस्त है। पठान डोमेस्टिक मार्केट में सबसे बड़ी हिंदी फिल्म बनकर उभरी है। फिल्म ने दुनियाभर में 1000 करोड़ से भी ऊपर की कमाई की है। अब इस फ्रेचाइजी को वॉर 2 और टाइगर वर्सेज पठान क्रॉसओवर के साथ कंटिन्यू किया जाएगा। इस बीच यशराज फिल्म्स ने पठान का VFX ब्रेकडाउन वीडियो रिलीज किया। जिसको देखने के बाद फैंस पठान फिल्म के VFX और यशराज के किए डेडिकेशन को देख काफी इम्प्रेस हो गए हैं। एक यूजर ने लिखा- बेहद उम्दा काम, इंडियन सिनेमा वाकई में ग्रो कर रहा है। वहीं एक और यूजर ने लिखा- मुझे सीरियसली लगा था कि दुबई वाला सीन रियल है, लेकिन ज्यादातर सीन ग्रीन स्क्रीन पर ही फिल्माए गए हैं। मैं समझता था लेक वाला सीन CGI से बना होगा लेकिन मैं हैरान हूं कि वो रियल है। अंडरवॉटर सीन को VFX से बनाया गया है। वो भी ऐसा कि पता ही नहीं लग रहा।

आपको बता दे, वीडियो में फिल्म में किस तरह से किस सीन पर कहां-कौन सा सीन VFX से शूट हुआ, ये दिखाया गया है। इसके जरिए फैंस को फिल्म शूट की सच्चाई जानने को मिली, जिसे हर कोई हैरान रह गया। फैंस को वीडियो में कई चौंकाने वाले मोमेंट्स देखने को मिले। वीडियो में बताया गया है कि कैसे हर एक सीन को VFX के जरिए ग्रैंड लुक दिया गया है। जब डिंपल कपाड़िया प्राइवेट जेट से निकलती हैं, वो भी साउंडस्टेज पर तैयार किया गया है। असलियत में कोई प्लेन था ही नहीं। वहीं दुबई के ट्रेन वाले धड़पकड़ सीन में, जब पठान को बचाने सलमान खान एंट्री लेते हैं। जब क्लाइमैक्स सीन में जॉन जेट पैक्स लेकर उड़ जाते हैं। ये दोनों सीन भी जबरदस्त VFX की मदद से असल दिखाए गए हैं। वहीं डिंपल के फेस पर रक्तबीज का असर दिखाने के लिए भी ग्राफिक्स का यूज किया गया है। इन सीन्स को देखकर पता चलता है कि कैसे डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने रियल लोकेशन फोटोग्राफी का बढ़िया इस्तेमाल किया है।

फिल्म में फ्रोजन लेक की धड़पकड़ वाला सीन भी विजुअल इफेक्ट से रियल बताया गया है। इतना रियल की आपको आंखें गड़ा कर भी देख लें, तो भी एहसास नहीं होगा कि वो नकली है। इतना ही नहीं सड़कों पर दौड़ती कारें भी CGI की मदद से प्लेस की गई हैं।