2 News : ‘कटप्पा’ ने पीएम मोदी की बायोपिक को लेकर तोड़ी चुप्पी, ‘बॉर्डर 2’ को लेकर सामने आई यह बड़ी अपडेट

सुपरहिट मूवी ‘बाहुबली’ में अभिनेता सत्यराज (69) ने ‘कटप्पा’ का रोल निभाकर खूब वाहवाही लूटी थी। सत्यराज एक बार फिर से चर्चाओं में है। हाल ही सामने आई मीडिया रिपोर्ट में कहा गया कि सत्यराज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नई बायोपिक में लीड रोल करेंगे। अब इस खबर पर सत्यराज ने चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने सच्चाई बताई। सत्यराज ने तमिल वेबसाइट मिनंबलम से बात करते हुए कहा कि ये खबर कि मैं प्रधानमंत्री मोदी की बायोपिक में एक्टिंग कर रहा हूं।

यह मेरे लिए भी खबर ही है। किसी ने भी पीएम मोदी के रोल के लिए मुझे अप्रोच नहीं किया है। लोग सोशल मीडिया पर कुछ भी खबर चला देते हैं। सोशल मीडिया अफवाहों का गढ़ बन गया है। बता दें कि साउथ इंडस्ट्री की खबरों पर पैनी नजर रखने वाले रमेश बाला ने अपने एक्स (ट्विटर) अकाउंट पर सत्यराज के पीएम मोदी की बायोपिक में काम करने की जानकारी दी थी। हालांकि उन्होंने बायोपिक को लेकर और कोई अन्य जानकारी शेयर नहीं की थी और कहा था कि फिल्म से जुड़ी और जानकारी जल्द दी जाएगी।

गौरतलब है कि सत्यराज को एसएस राजामौली के डायरेक्शन में बनी प्रभास स्टारर फिल्म ‘बाहुबली’ और ‘बाहुबली 2’ से काफी फेम मिला था। पहले पार्ट के बाद हर किसी की जबान पर एक ही बात थी, “कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा?” सत्यराज की अगली फिल्म ‘वेपन’ है, जिसमें वे सुपर ह्यूमन के रूप में दिखेंगे। फिल्म 23 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

‘बॉर्डर 2’ में सनी देओल और आयुष्मान खुराना की होंगी मुख्य भूमिकाएं...

सनी देओल की पिछले साल आई फिल्म 'गदर 2' ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी। यह फिल्म साल 2001 में आई ‘गदर’ का सीक्वल थी। इस फिल्म के बाद सनी अब अपनी एक और सुपरहिट फिल्म 'बॉर्डर' के सीक्वल को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। 'बॉर्डर 2' की घोषणा के बाद से ही फैंस की उत्सुकता भी बढ़ गई है। 'बॉर्डर' साल 1997 में आई थी और इसने लोगों के अंदर देशभक्ति की भावना पैदा कर दी थी।

इसके प्रोड्यूसर और डायरेक्टर जेपी दत्ता थे। इस बार सनी के साथ आयुष्मान खुराना भी मुख्य भूमिका में हैं। अब इससे जुड़ी एक अपडेट मिली है। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट है कि 'बॉर्डर 2' की टीम अक्टूबर में फिल्म की शूटिंग शुरू करेगी। फिल्म को खास और अनोखा बनाने के लिए मेकर्स कड़ी मेहनत कर रहे हैं।

वे चाहते हैं कि फिल्म से देशभक्ति की भावना के साथ दर्शकों का मनोरंजन भी हो। फिल्म में सनी मेजर कुलदीप सिंह चंदौरी का किरदार निभाएंगे। आयुष्मान भारतीय सशस्त्र बल का हिस्सा होंगे। फिल्म भूषण कुमार, जेपी दत्ता और निधि दत्ता के प्रोडक्शन में बनेगी। दावा किया जा रहा है कि फिल्म 2026 में रिलीज होगी।