दिग्गज संगीतकार ऑस्कर अवार्ड विनर एआर रहमान (57) और उनकी पत्नी सायरा बानू (47) शादी के 29 साल बाद अलग हो रहे हैं। दोनों ने तलाक लेने का फैसला कर लिया है। सायरा ने मंगलवार (19 नवंबर) रात अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर तलाक का ऐलान कर दिया। सायरा की ओर से उनकी वकील वंदना शाह ने ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी किया और बताया कि इमोशनल टेंशन से दोनों का रिश्ता टूटा। इसके बाद रहमान ने भी तलाक कंफर्म करते हुए एक पोस्ट शेयर की।
वकील शाह ने लिखा, “कई सालों की शादी के बाद, मिसेज सायरा ने अपने पति एआर रहमान से अलग होने का यह मुश्किल फैसला लिया है। यह फैसला उनके रिश्तों में बहुत ज्यादा तनाव आने की वजह से लिया गया है। एक-दूसरे के प्रति बेहिसाब प्यार के बावजूद दोनों ने पाया कि इस तनाव ने उनके बीच एक बड़ा गैप क्रिएट किया है। मुश्किलें इस हद तक बढ़ गई थीं कि दूरियां पाटना असंभव हो गया था। दोनों में से कोई भी दूरियां कम करने में सक्षम नहीं था।” उन्होंने लोगों से प्राइवेसी देने की भी अपील की, ताकि वे इस मुश्किल दौर से निकल पाएं।
रहमान ने भी अपने X (ट्विटर) पर लिखा, “हमें उम्मीद थी कि हम 30 साल पूरा करेंगे, लेकिन ऐसा लगता है कि हर चीज का अनदेखा अंत होता है। टूटे हुए दिलों के भार से ईश्वर का सिंहासन भी कांप सकता है। फिर भी, इस बिखराव में, हम अर्थ तलाशते हैं, भले ही टुकड़ों को फिर से अपनी जगह न मिले। दोस्तों, इस नाजुक वक्त से गुजरते हुए हमारी निजता का सम्मान करने के लिए धन्यवाद-एआर रहमान।”
बता दें कि रहमान ने 12 मार्च 1995 को सायरा से निकाह किया था। उनकी अरेंज मैरिज थी। रहमान की मां ने रिश्ता तय किया था। सायरा चेन्नई के एक व्यवसायी की बेटी हैं। उन्होंने हमेशा खुद को फिल्म इंडस्ट्री की चमक-दमक से दूर ही रखा। दोनों के दो बेटियां खतीजा व रहीमा और एक बेटा अमीन हैं। तीनों बच्चों ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर प्राइवेसी की अपील की है।
उन्होंने पिता की पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “हमें अपनी दुआओं में याद रखना।” खतीजा और रहीमा ने लिखा, “हमें बहुत खुशी होगी कि अगर इस मामले को पूरी रस्पेक्ट और प्राइवेसी के साथ डील किया जाएगा। इस मुश्किल वक्त को समझने के लिए धन्यवाद। हम आपसे विनती करते हैं कि इस मुश्किल घड़ी में हमारी प्राइवेसी का सम्मान करें।”
हिंदू हैं रहमान लेकिन बाद में अपनाया इस्लाम धर्म, दे चुके हैं कई सुपरहिट मूवी में संगीतएआर रहमान को लेकर हर किसी को लगता है कि वह मुस्लिम हैं, पर ऐसा नहीं हैं वह मुस्लिम नहीं हैं। रहमान का जन्म 6 जनवरी 1967 को चेन्नई (तमिलनाडु) में हुआ था। रहमान के पिता का नाम आरके शेखर था जो खुद एक म्यूजिक कंपोजर थे। रहमान की माता करीमा बेगम थीं। रहमान का वास्तविक नाम एएस दिलीप कुमार है। रहमान के पिता हिंदू धर्म के थे तो वहीं माता इस्लाम धर्म की थीं।
इस वजह से रहमान पहले हिंदू धर्म को मानते थे। लेकिन बाद में उन्होंने इस्लाम धर्म अपना लिया और नाम दिलीप से बदलकर अल्लाह रखा रहमान कर लिया। इसे शॉर्ट फॉर्म में लोग एआर रहमान कहने लगे। उन्होंने शादी भी मुस्लिम धर्म के मुताबिक सायरा बानो से की। वर्कफ्रंट की बात करें तो रहमान के इस साल तमिल, मलयालम और हिंदी भाषाओं में छह साउंडट्रैक रिलीज हुए हैं।
इनमें ‘अयलान’, ‘लाल सलाम’, ‘आदुजीविथम या द गोट लाइफ’, ‘मैदान’, ‘अमर सिंह चमकीला’ और ‘रायन’ के नाम शुमार हैं। उनकी अगली बड़ी रिलीज ‘छावा’, ‘ठग लाइफ’ और ‘रामायण पार्ट I’ और ‘रामायण पार्ट II’ हैं। रहमान बॉलीवुड की कई सुपरहिट मूवी में म्यूजिक दे चुके हैं।