एक्टर अभिषेक बच्चन इन दिनों अपनी फिल्म ‘आई वांट टू टॉक’ को लेकर लाइमलाइट में हैं। वे इसके प्रमोशन में बिजी है। अभिषेक ने हाल ही में फिल्म के बारे में बात करते हुए बेटी आराध्या बच्चन से जुड़ी एक बात शेयर की। उन्होंने हिंदुस्तान टाइम्स के साथ बातचीत में कहा कि जब आराध्या छोटी थीं तो उसके पास एक किताब थी जिसमें एक किरदार ने ‘मदद’ को दुनिया का सबसे साहसी शब्द बताया था। उस बात ने मुझ पर गहरा असर डाला। मदद मांगना दृढ़ रहने और चुनौतियों का डटकर सामना करने की इच्छा को दर्शाता है।
इसका मतलब है कि आप हार मानने को तैयार नहीं हैं। मैं आगे बढ़ने के लिए जो भी करना होगा वह करूंगा। फिल्म में जो मेरा किरदार है ‘अर्जुन’, मैं उससे काफी कनेक्ट कर पाता हूं। ‘अर्जुन’ मदद मांगने से डर नहीं रहा, वो हॉस्पिटल जाने से नहीं डर रहा, वो हार नहीं मान रहा। कोई इंसान जो उन चीजों को झेल चुका है और लगातार झेल रहा है, उसके लिए 31 सालों के बाद तंग आना और यह कहना बहुत आसान है कि ‘बहुत हो गया है, अभी और नहीं करना है’। मैं आगे नहीं जाना चाहता। लेकिन नहीं, बल्कि सच ये है कि वह अभी भी इसमें लगा हुआ है, अभी भी कोशिश कर रहा है…यही उसे वास्तव में साहसी बनाता है।
उल्लेखनीय है कि शूजित सरकार के डायरेक्शन में बनी फिल्म 22 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इसमें अहिल्या बामरू, जॉनी लीवर, जयंत कृपलानी, पियरले डे और क्रिस्टिन गोडार्ड के भी महत्वपूर्ण रोल हैं। अभिषेक की पर्सनल लाइफ की बात करें तो इन दिनों उसमें उठापटक मची हुई है। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार अभिषेक और उनकी पत्नी ऐश्वर्या राय बच्चन के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा। दोनों लंबे समय से साथ नजर नहीं आए। यहां तक कि सोशल मीडिया पर भी उनकी एक-दूसरे के प्रति बेरूखी दिख रही है। मीडिया और फैंस के बीच उनके तलाक की अटकलें जारी हैं।
अभिषेक बच्चन ने कहा, मेरे पापा सुबह 6.30 बजे घर से निकल जाते थे ताकि...इस बीच अभिषेक बच्चन अपनी फिल्म ‘आई वांट टू टॉक’ के प्रमोशन के सिलसिले में पिता अमिताभ बच्चन के शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 16’ में नजर आएंगे। अब इसका एक प्रोमो सामने आया है, जिसमें बाप-बेटे काफी भावुक दिखे। सोनी टीवी ने KBC 16 का जो प्रोमो रिलीज किया है उसमें अभिषेक हॉट सीट पर बैठे हैं। इस दौरान अभिषेक अपने पिता की तारीफ करते हैं और कहते हैं, “पा, पता नहीं कि ये सही है कि नहीं...उम्मीद करता हूं कि लोग गलत नहीं समझेंगे। लेकिन हम लोग आज यहां बैठे हैं रात के 10 बज गए हैं।
सुबह 6.30 बजे मेरे पापा घर से निकल जाते थे, ताकि हम 8-9 बजे तक आराम से सुबह जाग सकें। कोई ज्यादा बात करता नहीं है कि एक पिता अपने बच्चों के लिए क्या-क्या करता है, क्योंकि वो चुपचाप करते हैं। बात खत्म होने के बाद अमिताभ और अभिषेक दोनों ही काफी इमोशनल हो गए। इस दौरान अमिताभ की आंखें भर आईं। बता दें अमिताभ और अभिषेक के बीच काफी मजबूत बोंडिंग है।
अमिताभ अक्सर अभिषेक की एक्टिंग की तारीफ करते हुए उनका हौसला बढ़ाते नजर आते हैं। उल्लेखनीय है कि अभिषेक को इंडस्ट्री में करीब ढाई दशक हो चुका है, लेकिन वे अमिताभ जैसी लोकप्रियता और सफलता हासिल नहीं कर पाए। हालांकि अभिषेक को कई दफा फिल्मों में एक्टिंग के लिए खूब प्रशंसा मिली है।