महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 : बॉलीवुड सितारों में दिखा जोश, अक्षय-कार्तिक सहित इन दिग्गजों ने डाले वोट

महाराष्ट्र विधानसभा की सभी 288 सीटों के लिए आज बुधवार (20 नवंबर) को मतदान हो रहा है। आम लोगों की जैसे फिल्म इंडस्ट्री की हस्तियां भी लोकतंत्र के महापर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही हैं। सितारे अपने नजदीकी पोलिंग बूथ पर जाकर वोट डाल रहे हैं। बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार सबसे पहले वोट डालने वाले एक्टर बने। अक्षय सुबह 7 बजे ही वोट डालने पहुंच गए। भारतीय नागरिकता मिलने के बाद ये अक्षय का विधानसभा चुनाव में पहला वोट है। ‘स्त्री 2’ फेम राजकुमार राव भी वोट डालने पहुंचे।

इस दौरान उन्होंने सभी को वोट डालने की सलाह दी और कहा वोट बहुत जरूरी है। एक्टर को ग्रे जींस और व्हाइट टी-शर्ट के साथ कैप लगाए हुए कैप्चर किया गया। एक्टर कार्तिक आर्यन भी वोट डालने गए। वोट डालने के बाद कार्तिक ने इंक लगी फिंगर दिखाकर पोज दिए। जॉन अब्राहम भी सुबह-सुबह ही वोट डालते नजर आए। उन्हें इस दौरान कैजुअल लुक में देखा गया। जॉन ने ब्लैक ट्राउजर और ब्लैक टी-शर्ट के साथ ब्लैक कैप पहनी थी। सुपरस्टार आमिर खान की पहली एक्स वाइफ रीना दत्ता वोट डालने के बाद उंगली पर लगे निशान को दिखाती हुई नजर आईं।

सुनील शेट्टी ने भी जिम्मेदारी निभाते हुए वोट डाला और जमकर पोज दिए। एक्ट्रेस शुभा खोटे (87) भी वोट डालने पहुंचीं। सलमान खान के माता-पिता सलमा और सलीम खान भी वोट डालने के लिए पहुंचे। सलीम, सलमा का हाथ पकड़कर पोलिंग बूथ के अंदर गए। मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर पूरे परिवार के साथ वोट डालने पहुंचे। सभी ने मीडिया के सामने पोज भी दिए। रितेश देशमुख अपनी पत्नी जेनेलिया डिसूजा के साथ वोट डालने पहुंचे। टीवी एक्ट्रेस गौतमी कपूर ने वोट डालने के बाद कहा कि वोट डालना अद्भुत है। आप आजाद महसूस करते हैं और मुझे लगता है कि हर नागरिक के लिए वोट देना बहुत जरूरी है क्योंकि हर वोट बहुत बड़ा फर्क डालता है।

उर्मिला ने वोट डालने के बाद उंगली पर इंक लगी फोटो शेयर कर लिखा...

कूल अवतार में ‘मिर्जापुर’ स्टार अली फजल भी वोट डालने पहुंचे। पोलिंग सेंटर से बाहर निकलते हुए अली ने अपनी उंगली पर लगा इंक मार्क भी फ्लॉन्ट किया। ब्लैक टी-शर्ट और उल्टी कैप में अली का स्वैग ही अलग था। एक्टर-फिल्ममेकर फरहान अख्तर ने बांद्रा के पोलिंग स्टेशन पहुंचकर अपना वोट डाला। फरहान ने भी अपनी उंगली पर इंक मार्क के साथ फोटो क्लिक करवाई। फरहान के साथ ही उनकी बहन फिल्ममेकर जोया अख्तर भी वोट डालने पहुंचीं।

वह कैजुअल स्टाइल में दिखीं। 90 के दशक की टॉप एक्ट्रेस में से एक उर्मिला मातोंडकर ने भी वोट डालने के बाद उंगली पर इंक लगी फोटो शेयर की। उन्होंने सोशल मीडिया पर लोगों से वोट करने की अपील भी की। उन्होंने लिखा, “प्लीज वोट करें। अपने लिए, अपने बच्चों के लिए, अपने समाज के लिए और अपने महाराष्ट्र के लिए। जय जय महाराष्ट्र माझा।”

दिग्गज फिल्ममेकर सुभाष घई अपनी पत्नी के साथ वोट डालने पहुंचे। उन्होंने वोट करने के बाद कैमरों के सामने पोज दिया। ‘कबीर सिंह’ फेम एक्ट्रेस निकिता दत्ता ने बांद्रा के रिजवी कॉलेज में वोट डाला। वह वाइट आउटफिट में थीं। डायरेक्टर कबीर खान ने वोट डालने के बाद अपनी अंगुली पर लगी इंक को पैपराजी के सामने फ्लॉन्ट करते हुए पोज दिए।