संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बन रही बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘लव एंड वॉर’ की रिलीज डेट को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह फिल्म अब 2026 के बजाय 2027 की शुरुआत में सिनेमाघरों में रिलीज हो सकती है। बताया जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग और पोस्ट-प्रोडक्शन में अपेक्षा से ज्यादा समय लगने के कारण मेकर्स ने इसकी टाइमलाइन में बदलाव किया है। हालांकि, फिल्म की टीम की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।
जून तक पूरी हो सकती है मुख्य शूटिंगफिल्म से जुड़े सूत्रों के अनुसार, ‘लव एंड वॉर’ की शूटिंग का एक बड़ा हिस्सा अब भी बाकी है। मौजूदा योजना के तहत जून तक प्रिंसिपल फोटोग्राफी पूरी करने का लक्ष्य रखा गया है। इसके बाद फिल्म एक लंबे और विस्तृत पोस्ट-प्रोडक्शन फेज में जाएगी। बताया जा रहा है कि फिल्म का स्केल बेहद बड़ा है, जिसमें कई हाई-लेवल विजुअल इफेक्ट्स और एरियल एक्शन सीक्वेंस शामिल हैं, जिन्हें तैयार करने में समय लगेगा।
भंसाली की परफेक्शन पर कोई समझौता नहींसंजय लीला भंसाली अपनी फिल्मों की भव्यता और विजुअल क्वालिटी के लिए जाने जाते हैं। इसी वजह से मेकर्स पोस्ट-प्रोडक्शन में किसी तरह की जल्दबाजी नहीं करना चाहते। तकनीकी रूप से जटिल सीन और वीएफएक्स वर्क को ध्यान में रखते हुए फिल्म को पूरी तरह पॉलिश्ड रूप में दर्शकों के सामने लाने का फैसला किया गया है।
रणबीर कपूर की दूसरी बड़ी फिल्म भी अहम कारणफिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ने की एक अहम वजह रणबीर कपूर की ‘रामायण: पार्ट वन’ भी मानी जा रही है, जो नवंबर 2026 में रिलीज होने वाली है। मेकर्स नहीं चाहते कि रणबीर की दो बड़ी फिल्में बेहद कम अंतराल में सिनेमाघरों में आएं। इससे दोनों फिल्मों को प्रमोशन और दर्शकों का पूरा ध्यान मिल सकेगा।
2027 में इन तारीखों पर नजरइंडस्ट्री से जुड़े जानकारों का मानना है कि अगर शूटिंग जून तक पूरी हो जाती है और पोस्ट-प्रोडक्शन साल के अंत तक चलता है, तो ‘लव एंड वॉर’ को जनवरी 2027 (रिपब्लिक डे) या फरवरी 2027 (वैलेंटाइन डे) के आसपास रिलीज किया जा सकता है। हालांकि दर्शकों को थोड़ा लंबा इंतजार करना पड़ेगा, लेकिन मेकर्स का मानना है कि यह देरी एक तकनीकी रूप से मजबूत और भव्य फिल्म देने के लिए जरूरी है।