दिग्गज फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली के खाते में कई शानदार और यादगार फिल्में हैं। फैंस को उनके द्वारा बनाई फिल्में खूब पसंद आती हैं। भंसाली अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी कदम रख चुके हैं। उनकी पहली वेब सीरीज ‘हीरामंडी : द डायमंड बाजार’ मई में रिलीज हुई थी। इसमें कई दिग्गज एक्टर्स ने काम किया था और इसे काफी तारीफ मिली। भंसाली ने कुछ साल पहले सुपरस्टार सलमान खान के साथ फिल्म ‘इंशाल्लाह’ की अनाउंसमेंट की थी।
इस प्रोजेक्ट में आलिया भट्ट लीड रोल में थीं। फिल्म को लेकर काफी चर्चा थी, लेकिन फिर अचानक से यह ठंडे बस्ते में चली गई। कहा गया कि सलमान और भंसाली में किसी चीज को लेकर अनबन हो गई। इस बीच हॉलीवुड रिपोर्टर इंडिया के साथ बातचीत में भंसाली ने कहा कि ‘इंशाल्लाह’ के कैंसिल होने पर आलिया बहुत ज्यादा इमोशनल हो गई थीं। वह टूट गई थीं, बहुत रोई थी, गुस्से में पागल सी हो गई थी और खुद को उन्होंने कमरे में बंद कर लिया था।
हालांकि एक हफ्ते बाद ही मैंने आलिया को कॉल किया और ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ ऑफर की। शुरू में आलिया थोड़ी सी कंफ्यूज थीं, क्योंकि उन्हें लग रहा कि वह इतना कॉम्प्लेक्स कैरेक्टर कर पाएंगी या नहीं। वह बोलीं की मैं LA में जहां ‘इंशाल्लाह’ का रोल प्ले करने वाली थी, अब अचानक से कमाठीपुरा में रोल करना होगा। पता नहीं मैं ये कर भी पाऊंगी या नहीं। हालांकि फिर आलिया ने इस रोल के लिए खुद को तैयार किया, कड़ी मेहनत की और बेहतरीन परफॉर्मेंस दी। आलिया को फिल्म के लिए नेशनल अवार्ड भी मिला था।
भंसाली की फिल्म ‘लव एंड वॉर’ में हैं रणबीर, आलिया और विक्कीनिर्माता-निर्देशक संजय लीला भंसाली इन दिनों अपकमिंग फिल्म 'लव एंड वॉर' के चलते लाइमलाइट में हैं। स्क्रिप्ट लगभग पूरी हो गई है और जल्द ही मेकर्स इसकी शूटिंग शुरू करेंगे। फिल्म को लेकर कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि यह साल 1964 में आई फिल्म 'संगम' का रीमेक है। अब इन अफवाहों पर भंसाली ने चुप्पी तोड़ दी है। भंसाली ने साफ कर दिया है कि उनकी फिल्म साल 1964 में आई राज कपूर, राजेंद्र कुमार और वैजयंती माला स्टारर 'संगम' का रीमेक नहीं है।
उन्होंने कहा कि 'आप 'शोले' और 'मदर इंडिया' जैसी फिल्मों का रीमेक नहीं बना सकते हैं, तो मैं 'संगम' का रीमेक कैसे बना सकता हूं। 'लव एंड वॉर' बेहद स्पेशल मूवी है। इसमें रणबीर कपूर, आलिया और विक्की कौशल की तिकड़ी रंग जमाएगी। बता दें रणबीर और आलिया पहले भी भंसाली के साथ काम कर चुके हैं लेकिन विक्की को पहली बार यह मौका मिलने जा रहा है।
भंसाली ने ‘सांवरिया’ के क्लाइमेक्स में अपने और रणबीर के बीच के पलों को याद करते हुए कहा कि ये मेरे फेवरेट पीस में से एक है कि एक एक्टर क्या कर सकता है...7 मिनट की पूरी खामोशी। जिस तरह से रणबीर ने एक्टिंग की, एक शॉट में जादू और मैं वहां बैठकर बस रोता था और उन्हें देखता था क्योंकि मुझे एहसास हुआ कि वह एक एक्टर हैं। एक अच्छा लड़का, बुरा लड़का, अच्छा इंसान, बुरा इंसान कुछ भी नहीं है। वह एक बेहतरीन एक्टर है।