2 News : पिता सुनीत दत्त की पुण्यतिथि पर भावुक हुए संजय दत्त, बादशाह ने हनी सिंह के साथ खत्म की दुश्मनी

शानदार अदाकारी के साथ दमदार पर्सनलिटी के धनी एक्टर सुनील दत्त ने 25 मई 2005 को इस दुनिया से विदाई ले ली थी। आज शनिवार को सुनील की 19वीं डेथ एनिवर्सरी है। इस मौके पर उनके बेटे अभिनेता संजय दत्त ने पिता के लिए एक दिल छू लेने वाली पोस्ट लिखी है। संजय ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक भावुक पोस्ट शेयर की। उन्होंने फैंस को पिता की दो तस्वीरों से रूबरू कराया है। एक तस्वीर सुनील के जवानी के दिनों की है, जबकि दूसरी फोटो फिल्म 'मुन्ना भाई एमबीबीएस' की है।

इस तस्वीर में संजय और सुनील भावुक होकर एक-दूसरे को गले लगा रहे हैं। इन फोटो के साथ संजय ने कैप्शन में लिखा, “यादों और आपके प्यार को संजो रहा हूं पिताजी। आप हमेशा मेरी जिंदगी की वो रोशनी रहेंगे, जो मेरा मार्गदर्शन करती है। आज और हर दिन मैं आपको याद कर रहा हूं।” बता दें सुनील ने 'मदर इंडिया' की को-स्टार रहीं नरगिस दत्त के साथ साल 1958 में शादी की थी। दोनों के तीन बच्चे संजय, प्रिया और नम्रता दत्त हैं। दोनों बेटियां लाइमलाइट से दूर रहती हैं।

साल 1981 में नरगिस का निधन हो गया था। संजय अपनी मां को भी बहुत मिस करते हैं और कई दफा सोशल मीडिया अकाउंट पर उनकी याद में फोटो और नोट शेयर करते हैं। बहरहाल सुनील दत्त की बात करें तो उन्होंने ‘हमराज’, 'यादें', 'वक्त', ‘मेरा साया’ 'मदर इंडिया' और 'पड़ोसन' जैसी कई यादगार फिल्मों में काम किया। वे राजनीति में भी नाम कमाने में सफल रहे।

बादशाह ने देहरादून में एक कॉन्सर्ट में हनी सिंह के लिए कहा...

रैपर और सिंगर बादशाह आज संगीत की दुनिया में एक खास मुकाम हासिल कर चुके हैं। उन्होंने कई फिल्मों में अपनी आवाज दी है। वैसे वे ज्यादातर एल्बम्स या म्यूजिक वीडियो के लिए गाते हैं। हनी सिंह भी बादशाह की जमात के ही दिग्गज रैपर और सिंगर हैं। एक वक्त दोनों साथ थे लेकिन बाद में उनके बीच दूरियां बढ़ गईं। अब बादशाह ने इस लड़ाई को खत्म करने का ऐलान कर दिया।

बादशाह ने देहरादून में एक कॉन्सर्ट के दौरान फैंस से कहा कि मेरे जीवन में एक दौर ऐसा भी था जब एक व्यक्ति के खिलाफ मेरे मन में द्वेष था, लेकिन अब मैं इसे खत्म करना चाहता हूं और उस द्वेष को छोड़ आगे बढ़ना चाहता हूं और वह व्यक्ति हैं हनी सिंह। मैं कुछ गलतफहमी के कारण दुखी था। फिर जब हम साथ आए तो मुझे महसूस हुआ कि हमें जोड़ने वाले कम और तोड़ने वाले ज्यादा थे।

आज मैं सभी को यह बताना चाहता हूं कि मैंने वह दौर छोड़ दिया है और अब मैं उनको शुभकामनाएं देता हूं। उल्लेखनीय है कि करिअर के शुरुआती दौर में दोनों रैपर्स एक बैंड के लिए साथ काम करते थे, जिसका नाम था माफिया मुंडीर। बाद में उनके बीच अलगाव हो गया और झगड़ा सार्वजनिक हो गया।