टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और मशहूर फिल्ममेकर फराह खान की दोस्ती किसी से छिपी नहीं है। दोनों अक्सर एक-दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम बिताते हुए नजर आती हैं। हाल ही में सानिया मिर्जा ने अपने नए पॉडकास्ट का ऐलान किया है, जिसमें पहली गेस्ट फराह खान ही बनी हैं। शो के टीज़र में दोनों ने अपनी पुरानी यादों को ताजा किया और एक मजेदार किस्सा शेयर किया जिसने सभी को हंसा दिया।
सानिया के बर्थडे पार्टी की मजेदार यादटीज़र में सानिया ने फराह की एक पुरानी तस्वीर दिखाई, जिसमें वे घर में कंबल ओढ़े हुए सोती नजर आ रही थीं। इसी दौरान सानिया ने फराह से कहा — “क्या तुम्हें वो रात याद है जब तुम मेरे बर्थडे पर दुबई के नाइट क्लब में इसी पोजिशन में सो गई थीं?” इस पर फराह हंसते हुए बोलीं, “जब भी मैं दुबई जाती हूं, सानिया को लगता है कि मैं अब भी 25 साल की हूं। इसलिए वह हमेशा मुझे नाइट क्लब घसीट ले जाती है। रात के 12 बजे क्लब में म्यूज़िक जोर-जोर से बज रहा था और मैं वहीं जाकर सो गई।”
लोगों को लगा मैं नशे में हूंफराह ने आगे कहा, “क्लब में इतने लोग थे, सबको लगा कि मैं नशे में हूं, लेकिन मैं तो एक बूंद भी नहीं पीती। मैं सचमुच सो गई थी क्योंकि मुझे नींद आ रही थी। वहां कोई कंबल नहीं था, कोई आराम नहीं था, फिर भी नींद आ गई।” सानिया इस बात पर हंसते हुए बोलीं, “फराह सच में गहरी नींद में चली गई थीं, जबकि बाकी लोग डांस फ्लोर पर झूम रहे थे।”
दोस्ती की मिसाल हैं फराह और सानियादोनों के बीच यह प्यारा किस्सा उनके गहरे बॉन्ड का सबूत है। सानिया और फराह अक्सर एक-दूसरे की पार्टियों, फैमिली फंक्शन्स और इवेंट्स में साथ नजर आती हैं। उनकी दोस्ती सिर्फ कैमरे के सामने नहीं, बल्कि असल जिंदगी में भी उतनी ही सच्ची और मजेदार है।