मंगलवार दोपहर को इस वर्ष की तीसरी सर्वाधिक चर्चित और बहुप्रतीक्षित फिल्म 'टाइगर जिन्दा है' का ट्रेलर जारी कर दिया गया। पंक्तियाँ लिखे जाने तक यूट्यूब पर इस ट्रेलर को 84 लाख लोगों द्वारा देखा जा चुका है। सोशल मीडिया पर इसे ट्रेंडिंग किया जा रहा है। सलमान खान के प्रशंसकों ने जिस अंदाज में उनका स्वागत किया है उससे स्पष्ट होता है कि 'भाई' को इसी तरह की भूमिकाओं में देखना पसन्द करते हैं। उन्हें 'भाई' ट्यूबलाइट जैसा पसन्द नहीं आता है।
ट्रेलर की शुरूआत से ही पता चल जाता है कि भारतीय खुफिया एजेंसी 'रॉ' की इज्जत दांव पर लग चुकी है जिसे सिर्फ एक ही शख्स बचा सकता है और वह है 'टाइगर', जो गुमनामी की जिन्दगी जी रहा है। ट्रेलर से यह स्पष्ट नहीं होता है कि किस तरह से 'टाइगर' की रॉ में वापसी होती है। एक्शन के साथ सलमान खान की एंट्री होती है और दर्शक तालियों की गडग़ड़ाहट के साथ उनका स्वागत करता है।
टाइगर जिंदा है का पूरा ट्रेलर सिर्फ और सिर्फ सलमान खान के एक्शन दृश्यों से भरा पड़ा है जिसमें उनका साथ देती नजर आती हैं कैटरीना कैफ। एक्शन दमदार और तेज गति लिए है। जिस तेजी से ट्रेलर को फिल्माया गया है उससे इस बात का भी अहसास होता है कि निर्देशक अली अब्बास जफर ने अपनी इस फिल्म की गति को काफी तेज रखा है। पूरी फिल्म को विदेशों में फिल्माया गया है, जिसे देखते हुए गीतों की गुंजाइश नजर नहीं आती, फिर भी सलमान खान और कैटरीना कैफ के दो दृश्य ऐसे हैं जिनसे अहसास होता है कि फिल्म में कोई रोमांटिक गीत भी रखा गया है।
ट्रेलर में तीन संवाद भी शामिल किए गए हैं जिन्हें सुनकर दर्शक तालियां जरूर बजाना चाहेंगे। इनमें से दो संवाद सलमान खान ने बोले हैं -
1. शिकार तो सब करते हैं लेकिन टाइगर से बेहतर शिकार कोई नहीं करता। 2. उस्मान अगर तुझमें दम है तो तू मुझे रोक कर दिखा और एक संवाद रॉ प्रमुख की भूमिका निभा रहे गिरीश कर्नाड ने बोला है -
देश की इज्जत की बात है। टाइगर है तो हम हैं। गिरीश कर्नाड द्वारा बोला गया यह संवाद पूरी फिल्म का दारोमदार सलमान खान के कंधों पर होना बताता है।
पूरा ट्रेलर सलमान खान को केन्द्र में रखकर बनाया गया है। साथ ही उन पर क्लोज अप शॉट्स फिल्माये गये हैं, जिनमें उनका चेहरा भावहीन और निस्तेज नजर आता है। पहले दृश्य में दिखायी गई उनकी आँखों के आसपास झुर्रियों की लम्बी लकीरें नजर आती हैं जो सलमान खान की उम्र का बखान करती हैं। आगामी 22 दिसम्बर को प्रदर्शित होने वाली सलमान खान की यह फिल्म दर्शकों को कितना भाती है यह इसके प्रदर्शन के बाद पता लगेगा।