अपनी पुरानी फिल्मों का रिकॉर्ड भी नहीं तोड़ पाए सलमान खान, 'सिकंदर' की हालत चिंताजनक, 6ठे दिन कमाए सिर्फ 3 करोड़

सलमान खान की बहुप्रतीक्षित एक्शन-ड्रामा फिल्म ‘सिकंदर’ की घरेलू बॉक्स ऑफिस पर पकड़ अब ढीली पड़ती नजर आ रही है। शुक्रवार को, रिलीज के 6ठे दिन, फिल्म ने महज़ 3.75 करोड़ रुपये की कमाई की, जो अब तक की सबसे कम दैनिक कमाई रही है। यह गिरावट शुरुआती बॉक्स ऑफिस अनुमानों के मुकाबले काफी निराशाजनक है।

ईद के खास मौके पर रविवार को रिलीज हुई ‘सिकंदर’ ने 26 करोड़ रुपये की धमाकेदार शुरुआत की थी। इसके अगले दिन, यानी ईद के दिन, कलेक्शन और बढ़कर 29 करोड़ रुपये तक पहुंच गया। लेकिन इसके बाद फिल्म की रफ्तार धीमी पड़ने लगी। मंगलवार को यह घटकर 19.5 करोड़, बुधवार को 9.75 करोड़, और गुरुवार को केवल 6 करोड़ रुपये पर आ गई।

अब तक फिल्म ने भारत में लगभग 90.25 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। शुक्रवार की कमाई जोड़ने पर यह आंकड़ा लगभग 94 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है।

हालांकि प्रोडक्शन हाउस ने अपने X (पूर्व में ट्विटर) हैंडल पर दावा किया है कि ‘सिकंदर’ ने ईद के दिन ही 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया था, और फिल्म की वर्ल्डवाइड कमाई 105.89 करोड़ रुपये तक पहुंच चुकी थी। उनके अनुसार, पांच दिनों में फिल्म का वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन 169.78 करोड़ रुपये रहा। उन्होंने फैंस का शुक्रिया अदा करते हुए लिखा: 'आपने सिनेमाघरों को और हमारे दिलों को भर दिया। #Sikandar को इतना खास बनाने के लिए धन्यवाद।'

इसके बावजूद, भारत में गिरती कमाई के चलते 'सिकंदर' सलमान खान की हाल के वर्षों की कमज़ोर प्रदर्शन करने वाली फिल्मों में शामिल हो सकती है। खासकर जब इसकी तुलना विक्की कौशल की ‘छावा’ से की जाए, जो 50 दिनों में 600 करोड़ रुपये के करीब पहुंच चुकी है।

अपनी पुरानी फिल्मों का रिकॉर्ड भी नहीं तोड़ पाए सलमान खान

सलमान खान की हालिया रिलीज़ ‘सिकंदर’ बॉक्स ऑफिस पर उम्मीदों पर खरी नहीं उतर रही है। खास बात ये है कि सलमान की पिछली फिल्म ‘टाइगर 3’ ने अपने छठे दिन पर 13.25 करोड़ रुपये की कमाई की थी (सैकनिल्क के अनुसार), जबकि ‘सिकंदर’ इसी दिन सिर्फ 3.75 करोड़ रुपये ही बटोर पाई—यानि ‘टाइगर 3’ की कमाई का एक तिहाई भी नहीं। फिल्म का कुल बजट 200 करोड़ रुपये है, और इसे हिट माने जाने के लिए कम से कम 400 करोड़ रुपये का आंकड़ा छूना जरूरी था। लेकिन मौजूदा हालात में फिल्म 100 करोड़ तक पहुंचने के लिए भी संघर्ष कर रही है। ऊपर से जल्द ही ‘जाट’ जैसी बड़ी फिल्म के रिलीज़ होने के बाद ‘सिकंदर’ का सफर और भी सीमित हो जाएगा। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि यह फिल्म सलमान खान की बहुत जल्द फ्लॉप फिल्मों की सूची में शामिल हो सकती है।

अब सभी की निगाहें इस वीकेंड पर टिकी हैं—क्या ‘सिकंदर’ 100 करोड़ क्लब में एंट्री ले पाएगी, या फिर गिरावट का ये सिलसिला जारी रहेगा?