सुपरस्टार सलमान खान (59) इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। वे इस समय फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं। अब फिल्म के सेट से सलमान की एक नई फोटो सामने आई है जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। तस्वीर में सलमान खान आर्मी की यूनिफॉर्म पहने हुए दिख रहे हैं। उनका यह लुक फैंस को काफी पसंद आ रहा है। यह तस्वीर एक फैन के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर की गई है। सलमान पूरी तरह से एक सैनिक के किरदार में नजर आ रहे हैं। उन्होंने सेना की वर्दी पहन रखी है और कैमरे के सामने पोज दे रहे हैं। फैंस इस पर जमकर कमेंट्स कर रहे हैं।
कई फॉलोवर्स ने तस्वीर पर हार्ट की इमोजी भी भेजी है। इससे पहले सलमान ने सितंबर में खुद ही फिल्म की पहली तस्वीर शेयर की थी। उसमें वह क्लैपरबोर्ड के साथ थे। उन्होंने वहां भी आर्मी यूनिफॉर्म ही पहनी हुई थी। उनके चेहरे पर ब्लड के निशान थे। यह तस्वीर काफी सीरियस मूड में थी। सलमान ने इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर साझा करते हुए केवल ‘बैटल ऑफ गलवान’ लिखा था। बता दें फिल्म वर्ष 2020 में गलवान घाटी में हुई झड़प पर आधारित है। यह झड़प भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच हुई थी।
यह लड़ाई बिना हथियारों के लड़ी गई एक दुर्लभ झड़प थी जो जानलेवा साबित हुई। सैनिकों ने लाठी और पत्थरों का इस्तेमाल किया था। फिल्म का डायरेक्शन अपूर्व लाखिया कर रहे हैं। फिल्म के बारे में अभी तक ज्यादा जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है। निर्माताओं ने रिलीज डेट की घोषणा भी नहीं की है। सलमान इन दिनों कलर्स टीवी के रियलिटी शो बिग बॉस 18 को भी होस्ट कर रहे हैं।
साउथ इंडियन डायरेक्टर महेश नारायणन के साथ फिल्म करेंगे सलमान खानइस साल मार्च में ईद के मौके पर सलमान की फिल्म ‘सिकंदर’ रिलीज हुई थी। हालांकि यह बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों के दिलों तक नहीं पहुंच पाई। फिल्म के फ्लॉप होने के बाद सलमान के फैंस हताश हो गए और उन्होंने सोशल मीडिया पर जमकर नाराजगी जताई। लोगों ने लिखा कि सलमान को अपने स्टारडम को हल्के में नहीं लेना चाहिए और उन्हें अपनी अगली फिल्मों में काबिल फिल्ममेकर्स के साथ काम करना चाहिए।
हाल ही में सलमान ने अपने इंस्टाग्राम पर साउथ इंडियन डायरेक्टर महेश नारायणन की आगामी फिल्म ‘पेट्रिएट’ का फर्स्ट लुक टीजर शेयर किया। फिल्म में मोहनलाल और ममूटी जैसे सितारे शामिल हैं। सलमान की इस पोस्ट को देख इंडस्ट्री और फैंस अनुमान लगा रहे हैं कि वे महेश नारायणन की फिल्म में काम करने के लिए तैयार हो गए हैं। इस साल मई में खबर आई थी कि सलमान और महेश ने एक्शन थ्रिलर फिल्म को लेकर बातचीत शुरू कर दी है। मुंबई में उनकी पहली मीटिंग हो चुकी थी और फिल्म की कहानी सलमान को बहुत पसंद आई।
मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार यह फिल्म 70 से 90 के दशक में सेट होगी और पीरियड एक्शन थ्रिलर के रूप में बनाई जाएगी। सलमान ‘बैटल ऑफ गलवान’ की शूटिंग पूरी कर महेश के साथ फिल्म पर काम शुरू करेंगे। उम्मीद है कि फिल्म की शूटिंग अगले साल की शुरुआत में शुरू हो जाएगी। सलमान को बॉलीवुड में तीन दशक से ज्यादा हो चुके हैं और वे अब तक कई सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुके हैं। ऐसे में फैंस को उनसे हमेशा तगड़ी उम्मीदें रहती हैं।