स्क्रीनटेस्ट में फेल होने के बाद मिली थी 'मैंने प्यार किया', इस वजह से फिल्म में काम नहीं करना चाहते थे सलमान खान

बॉलीवुड के दबंग खान यानी सलमान खान आज अपना 57वां जन्मदिन मना रहे है। सलमान आज बॉलीवुड के सबसे महंगे और सबसे बिजी स्टार्स में से एक हैं। कभी सलमान की पहली कमाई 75 रुपए थी, आज 2300 करोड़ नेटवर्थ है। करीब 100 फिल्में कर चुके सलमान अब खुद दो प्रोडक्शन हाउस के मालिक हैं। बीइंग ह्यूमन अब सिर्फ एक फाउंडेशन नहीं, ब्रैंड है। आपको यह जानकर हैरानी होगी कि अपने दुबलेपन के कारण सलमान खान कभी हीरो नहीं बनना चाहते थे। डायरेक्शन सीख रहे थे। किस्मत से फिल्म बीवी हो तो ऐसी मिली और वो बड़े पर्दे पर आ गए। मजेदार ये है कि खुद सलमान चाहते थे कि उनकी ये फिल्म फ्लॉप हो जाए क्योंकि उन्होंने इसमें काफी घटिया काम किया था और वो नहीं चाहते थे कि कोई उसे देखे। लेकिन ऐसा नहीं हुआ बीवी हो तो ऐसी में सलमान खान का काम लोगों को काफी पसंद आया। इसके बाद सलमान के हाथ लगी सूरज बड़जात्या के निर्देशन में बनी मैंने प्यार किया।

मैंने प्यार किया में सलमान खान ने लीड रोल किया था जिससे सलमान को एक स्टार का दर्जा मिला था। हालांकि, सलमान ये फिल्म करना ही नहीं चाहते थे। जी हां, बीवी हो तो ऐसी में अपनी परफॉर्मेंस से नाखुश सलमान खान नहीं चाहते थे कि कभी बतौर हीरो उनको कोई फिल्म मिले। सलमान खान मैंने प्यार किया में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम करना चाहते थे। दरअसल, सूरज बड़जात्या के पिता राज कुमार बड़जात्या के प्रोडक्शन हाउस राजश्री प्रोडक्शन में बनी पिछली कुछ फिल्में फ्लॉप रही थीं और सूरज बड़जात्या को मैंने प्यार किया से बड़ी उम्मीदें थीं। पहले तो फिल्म की स्क्रिप्ट पसंद ना आने पर ये फिल्म 5 महीनों तक शुरू ही नहीं हुई। जब दूसरी स्क्रिप्ट तैयार की गई तो सूरज बड़जात्या के पास किसी बड़े हीरो को लेने के लिए उतने पैसे नहीं थे। ऐसे में उन्होंने न्यूकमर सलमान खान को मौका देना चाहा।

जब सलमान ने फिल्म के लिए स्क्रीनटेस्ट दिया तो वो फेल हो गए। इसके बावजूद सूरज ने उन्हें फिल्म में कास्ट कर लिया। जैसे ही शूटिंग शुरू हुई तो कुछ समय बाद सलमान डर गए और उन्होंने फिल्म छोड़ने के लिए सूरज बड़जात्या को कॉल किया। सलमान ने कहा, मुझे फिल्म से निकाल दो क्योंकि आपके पिता राजकुमार बड़जात्या के इस फिल्म में बहुत सारे पैसे लगे हैं। सारे डूब जाएंगे। सलमान ने आगे कहा कि मुझे हीरो की जगह फिल्म का असिस्टेंट डायरेक्टर बना दो। सलमान को सूरज से जवाब मिला, बीवी हो तो ऐसी फिल्म तुम्हारा स्क्रीन टेस्ट था और मैंने तुम्हें मैंने प्यार किया फिल्म में कास्ट करके कोई गलती नहीं की।

सलमान ने बड़जात्या की फिल्म मैंने प्यार किया की शूटिंग शुरू कर दी। इस फिल्म में भाग्यश्री उनकी हीरोइन थीं। फिल्म के गाने कबूतर जा की शूटिंग के दौरान सलमान ने ग्रे सूट पेंट पहना था। जैसे ही शूटिंग शुरू हुई तो हवा चल गई और सलमान की पतली टांगे नजर आने लगीं। डायरेक्टर ने सलमान की टांगे मोटी दिखें इसलिए उन्हें पैंट के अंदर लड़कियों की 6-7 लेगिंग्स पहनाई थीं। इस फिल्म के बाद सलमान ने सारे काम छोड़ृ दिए। सलमान इस फिल्म को लेकर पिता सलीम खान का रिएक्शन जानना चाहते थे। सलीम इस फिल्म के कुछ सीन देखे। सलमान अपने घर में पिता के आने का इंतजार कर रहे थे। आखिरकार सलीम रात के ढाई बजे सलमान के कमरे में पहुंचे और कहा,

सलीम खान - तुझे क्या लगता है, तू स्टार बनेगा?

सलमान खान - मुझे नहीं पता, आप बताइए।

सलीम खान - मुस्कुराते हुए ये एक हिट फिल्म है, कल्ट है।

सलीम खान की तारीफें मिलने के बाद सलमान खान का हौसला बढ़ चुका था और आखिरकार उनका प्रिडिक्शन सही साबित हुआ। 1989 की फिल्म 'मैंने प्यार किया' इस साल की हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म साबित हुई, जिससे सलमान को बेस्ट एक्टर के अवार्ड के लिए नॉमिनेट किया गया।