सलमान खान ने शुरू की ‘बैटल ऑफ गलवान’ की क्लाइमेक्स शूटिंग, लेह-लद्दाख में चल रहा पहला शेड्यूल

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान इन दिनों अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। फिल्म के पहले शेड्यूल की शुरुआत लेह और लद्दाख में की गई है, जहां टीम सबसे अहम क्लाइमेक्स दृश्यों को फिल्मा रही है। अगले दो से तीन हफ्तों तक यह शेड्यूल जारी रहेगा।

फिल्म से जुड़े सूत्रों के अनुसार, मेकर्स ने यह फैसला इसलिए लिया है ताकि लद्दाख के अनिश्चित मौसम का असर शूटिंग पर न पड़े। क्लाइमेक्स को फिल्म का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा बताया जा रहा है, जो भावनात्मक और दृश्यात्मक दोनों स्तरों पर बेहद असरदार होने वाला है। इसलिए प्रोडक्शन टीम चाहती है कि इसे बेहतरीन तरीके से समय रहते पूरा किया जा सके।

‘बैटल ऑफ गलवान’ का निर्देशन अपूर्व लखिया कर रहे हैं। फिल्म 2020 में गलवान घाटी में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच हुई झड़प पर आधारित है। बताया जा रहा है कि फिल्म का क्लाइमेक्स इंटरनेशनल स्तर के हाई-ऑक्टेन एक्शन सीक्वेंस के साथ फिल्माया जाएगा। विशाल प्राकृतिक नज़ारे, कठिन भौगोलिक परिस्थितियां और ऊंचाई पर शूटिंग जैसी चुनौतियां होने के बावजूद प्रोडक्शन टीम पूरी कोशिश कर रही है कि फिल्म की ऑथेंटिसिटी से कोई समझौता न हो।

इस बीच, सलमान खान अपने टीवी शो ‘बिग बॉस 19’ की मेज़बानी भी कर रहे हैं। व्यस्त कार्यक्रम के बावजूद वह फिल्म और टीवी दोनों जिम्मेदारियों को संतुलित करने की कोशिश कर रहे हैं।

गौरतलब है कि इस वर्ष सलमान खान की निर्देशक ए.आर. मुरुगादास निर्देशित सिकन्दर का प्रदर्शन ईद के मौके पर हुआ था। प्रदर्शन पूर्व इस फिल्म को लेकर काफी बज था लेकिन प्रदर्शन के बाद दर्शकों ने इस फिल्म को सिरे से खारिज कर दिया। दर्शकों का कहना था कि निर्देशक मुरुगादास सलमान खान को उस अंदाज में पेश नहीं कर पाए जिसके लिए सलमान दर्शकों की पहली पसन्द हैं। हालांकि नकारात्मक प्रतिक्रिया के बावजूद सिकन्दर ने बॉक्स ऑफिस पर 160 करोड़ के आंकड़े को पार करने में सफलता प्राप्त कर ली थी।