अरबाज खान-शूरा की मैरिज एनिवर्सरी पार्टी में सलमान का मस्ती भरा अंदाज, बॉडीगार्ड शेरा से लिए मजे

सुपरस्टार सलमान खान को हाल ही में उनके भाई अरबाज खान और उनकी पत्नी शूरा खान की मैरिज एनिवर्सरी के सेलिब्रेशन में देखा गया। इस खास मौके पर पूरी फैमिली मौजूद थी और सलमान खान भी इस फंक्शन का हिस्सा बने। इस दौरान उन्होंने अपने लॉन्गटाइम बॉडीगार्ड शेरा के साथ मस्ती करते हुए फोटोज़ और वीडियोज़ में खूब सुर्खियां बटोरीं। शेरा भी सलमान की हंसी-मजाक में खुद को रोक नहीं पाए।

सलमान खान और शेरा की जोड़ी ने बटोरीं सबकी नजरें

बुधवार को इस पार्टी में सलमान ब्लैक टी-शर्ट और जींस में नजर आए। पैपराजी के सामने उन्होंने पोज दिए और अंदर जाने से पहले सिक्योरिटी स्टाफ से हाथ मिलाया। इसके बाद सलमान ने शेरा के लुक की ओर इशारा किया। शेरा ब्लैक ट्राउजर, टी-शर्ट और ब्लेज़र में बेहद हैंडसम दिख रहे थे। सलमान ने उनके आउटफिट की तारीफ की और पैप्स को कहा कि शेरा के लुक को कैप्चर करें। इस पर शेरा शर्माकर सलमान के कंधे पर सिर रखकर हंस पड़े। दोनों की मस्ती का यह पल कैमरों में कैद हो गया और इसके बाद दोनों अंदर चले गए।

सलमान के साए की तरह

शेरा का असली नाम गुरमीत सिंह जॉली है और वे 1995 से सलमान खान के साथ हैं। शेरा हमेशा सलमान के पास रहते हैं और उन्हें कभी अकेला नहीं छोड़ते। उनके साथ सलमान की बॉन्डिंग का अंदाजा इस पार्टी में भी साफ देखा गया।

सलमान खान के वर्क फ्रंट की अपडेट

वर्क फ्रंट की बात करें तो सलमान खान को आखिरी बार फिल्म सिकंदर में देखा गया था, जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी। इसके बाद उन्होंने आर्यन खान की सीरीज द बैड्स ऑफ बॉलीवुड में कैमियो किया और बिग बॉस 19 के होस्ट के रूप में भी नजर आए। अब सलमान की फिल्म बैटल ऑफ गलवान आने वाली है, जिसमें चित्रांगधा सिंह भी अहम भूमिका में दिखेंगी। फिल्म का फर्स्ट लुक पहले ही रिलीज हो चुका है।

इसके अलावा, सलमान 27 दिसंबर को अपना बर्थडे सेलिब्रेट करेंगे। इस खास मौके पर फैन्स के बीच उनकी मौजूदगी और मीडिया के कैमरों में उनके अंदाज ने फिर से सुर्खियां बटोरी हैं।