‘सैयारा’ ने दूसरे बुधवार मचाया धमाल, तोड़े कई रिकॉर्ड, जानिए अब 300 करोड़ क्लब से कितनी दूर है ये फिल्म

अहान पांडे और अनीत पड्डा स्टारर फिल्म ‘सैयारा’ इन दिनों दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रही है। यह रोमांटिक थ्रिलर न केवल सिनेमाघरों में लोगों को खींच रही है, बल्कि वीकेंड के साथ-साथ वीकडेज में भी जबरदस्त प्रदर्शन कर रही है। भले ही फिल्म ने दूसरे सोमवार को पहली बार सिंगल डिजिट में कमाई की हो, लेकिन मंगलवार और बुधवार को इसने दोबारा रफ्तार पकड़ ली। आइए जानते हैं कि 13वें दिन यानी दूसरे बुधवार को इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कितना रहा।

‘सैयारा’ की 13वें दिन की कमाई कितनी रही?

निर्देशक मोहित सूरी की ‘सैयारा’ ने अपनी रिलीज के बाद से बॉक्स ऑफिस पर जो तूफान खड़ा किया है, वो थमने का नाम नहीं ले रहा। हर दिन यह फिल्म अपने कलेक्शन से नई ऊंचाइयों को छू रही है। युवाओं से लेकर फैमिली ऑडियंस तक, हर वर्ग को यह फिल्म बेहद पसंद आ रही है। 'सैयारा' ने न सिर्फ फिल्मों के सूने पड़े थिएटरों को फिर से चहकाया है, बल्कि दर्शकों को एक ऐसी कहानी दी है जिसे वे लंबे समय तक याद रखेंगे।

फिल्म की कमाई पर नज़र डालें तो सैकनिल्क के आंकड़ों के अनुसार:

पहले हफ्ते में फिल्म ने 172.75 करोड़ की कमाई की।

8वें दिन 18 करोड़, 9वें दिन 26.5 करोड़ और 10वें दिन 30 करोड़ का शानदार कलेक्शन रहा।

11वें दिन यानी दूसरे सोमवार को 9.25 करोड़ और मंगलवार को 12वें दिन 10 करोड़ की कमाई हुई।

वहीं 13वें दिन (बुधवार) फिल्म ने 7 करोड़ रुपये का कारोबार किया।

इस तरह 'सैयारा' की अब तक की कुल कमाई 273.50 करोड़ रुपये तक पहुंच चुकी है।

‘सैयारा’ ने पीछे छोड़ी कई बड़ी फिल्में

हालांकि बुधवार को कलेक्शन में थोड़ी गिरावट देखने को मिली, लेकिन इसके बावजूद ‘सैयारा’ ने कई बड़ी फिल्मों को पछाड़ दिया है। 13वें दिन इसने धूम 3 के 271 करोड़ और आरआरआर के 272.78 करोड़ के नेट कलेक्शन को पार कर इतिहास रच दिया है। इस तरह 'सैयारा' ने खुद को एक मजबूत ब्लॉकबस्टर के रूप में स्थापित कर लिया है।

अब 300 करोड़ क्लब से कितनी दूर है ‘सैयारा’?

अब सवाल ये उठता है कि 'सैयारा' 300 करोड़ के आंकड़े से कितनी दूर है? मौजूदा आंकड़ों के मुताबिक यह फिल्म अब महज 26.5 करोड़ रुपये की दूरी पर है। यदि फिल्म का यही प्रदर्शन तीसरे वीकेंड में भी जारी रहा, तो यह 300 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली साल की दूसरी फिल्म बन जाएगी – 'छावा' के बाद।

कलेक्शन ट्रेंड को देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि ‘सैयारा’ तीसरे वीकेंड में भी बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाएगी। यदि यह फिल्म 300 करोड़ के पार जाती है, तो यह इस साल की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक का दर्जा पा जाएगी।