त्यौंहारी माहौल में फिर चलेगा सैयारा का जादू, 4थे वीकेंड की कमाई 8 करोड़ ! आगामी सप्ताह सफर खत्म

अहान पांडे और अनीत पड्डा स्टारर फिल्म ‘सैयारा’ का क्रेज दर्शकों के बीच तीन सप्ताह बाद भी लगातार बना हुआ है। हालांकि बॉक्स ऑफिस पर इसके कारोबार में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है लेकिन इसके बावजूद दर्शकों में अभी भी इसे देखने की ललक बाकी है। बॉक्स ऑफिस पर 22 दिन का सफर तय कर चुकी सैयारा एक बार फिर से बड़ा उछाल लेने की तैयारी में है। चौथा वीकेंड त्यौंहारी छुटि्टयों का है ऐसे में बॉक्स ऑफिस पर नजर रखने वालों का अनुमान है कि सैयारा इस सप्ताहांत में बॉक्स ऑफिस पर 8 करोड़ से ज्यादा की कमाई करने में सफल हो जाएगी। इस सप्ताह बॉक्स ऑफिस पर ऐसी कोई बड़ी फिल्म प्रदर्शित नहीं हुई है जो इसके कारोबार को रोकने में सफल हो।

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के अनुसार, फिल्म ने अपने पहले हफ्ते में 175.25 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की थी। दूसरे हफ्ते भी फिल्म ने मजबूती बनाए रखते हुए 110 करोड़ रुपये का कारोबार किया। तीसरे हफ्ते में यह आंकड़ा 29.75 करोड़ रुपये रहा। इस तरह तीन हफ्तों में ‘सैयारा’ का कुल कलेक्शन 315 करोड़ रुपये तक पहुंच गया।

सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, चौथे हफ्ते की शुरुआत भी फिल्म ने दमदार की है। चौथे शुक्रवार को ‘सैयारा’ ने 1.65 करोड़ रुपये की कमाई की, जिससे भारतीय बॉक्स ऑफिस पर इसका कुल कलेक्शन बढ़कर 316.65 करोड़ रुपये हो गया है। यह आंकड़ा साबित करता है कि ‘सैयारा’ का बॉक्स ऑफिस सफर अभी खत्म होने में देरी है।

हालांकि सिने गलियारों में बहती हवाओं का यह भी कहना है कि सैयारा अब अपने आखिरी सफर पर है। 14 अगस्त को भारतीय बॉक्स ऑफिस पर दो बड़ी फिल्मों वॉर 2 और कुली का प्रदर्शन होने जा रहा है, जिसके चलते न सिर्फ इसकी स्क्रीन्स में जबरदस्त कमी आएगी अपितु इसके शोज भी कमोबेश पूरी तरह से कम हो जाएंगे। ऐसे में यह फिल्म आने वाले सप्ताह से बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ लाखों में सिमट जाएगी।

पूरा नहीं होगा 400 करोड़ का सपना


अपने जबरदस्त कारोबार के चलते सैयारा ने ट्रेड विश्लेषकों में यह उम्मीद जगाई थी कि वह बॉक्स ऑफिस पर 400 करोड़ के जादुई आंकड़े को छूने में सफल हो जाएगी। लेकिन तीसरे सप्ताह में सैयारा के कारोबार में लगातार गिरावट जारी रही जिसके चलते यह उम्मीदें पूरी तरह से खत्म हो गई है। अपने 3रे सप्ताह के सफर में सैयारा ने बॉक्स ऑफिस पर मात्र 29.75 करोड़ का कारोबार किया, जिसके इसके खत्म होते सफर का संकेत दे दिया।

सैयारा के चौथे सप्ताह के कारोबार को लेकर यह कहा जा रहा है कि यह बमुश्किल 12-13 करोड़ का कारोबार ही कर पाएगी और आगामी सप्ताह इसका सफर खत्म हो जाएगा क्योंकि YRF ने अपनी बहुप्रतीक्षित और बहुचर्चित फिल्म वॉर 2 के लिए पहले से ही सिनेमाघरों को बुक कर रखा है जिसके चलते इसकी स्क्रीन्स और शो करीब-करीब खत्म हो जाएंगे। वॉर 2 के साथ-साथ सैयारा को आगामी सप्ताह से रजनीकांत की पैन इंडिया रिलीज कुली से भी मुकाबला करना होगा। इन परिस्थितियों में सैयारा का 400 करोड़ के आंकड़े को छूना बहुत दूर की कौड़ी नजर आता है।