‘RRR’ की कमाई में बीते दिन आई 60% से ज्यादा की गिरावट, क्या इस हफ्ते 250 करोड़ का आंकड़ा होगा पार?

निर्देशक एस एस राजामौली की फिल्म ‘RRR’ के हिंदी संस्करण की कमाई में सोमवार को बीते दिन के मुकाबले 60% से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है। सोमवार को फिल्म ‘आरआरआर’ हिंदी ने शुरुआती रुझानों के मुताबिक करीब 3.5 करोड़ रुपये कमाए हैं। फिल्म ‘आरआरआर’ हिंदी ने 3सरे रविवार को 9 करोड़ रुपये कमाए और उसके पहले दिन यानी शनिवार को फिल्म ‘आरआरआर’ हिंदी ने करीब 8 करोड़ रुपये की कमाई की है। फिल्म ने तीसरे शुक्रवार को करीब 5.50 करोड़ रुपये कमाई की थी। रविवार तक फिल्म की कमाई 231.59 करोड़ रुपये हो गई थी इसके साथ ही फिल्म ने हिंदी सिनेमा की दो सुपरहिट फिल्मों ‘कृष 3’ और ‘किक’ को बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में पीछे छोड़ दिया। ऋतिक रोशन की फिल्म ‘कृष 3’ के कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 231.79 करोड़ रुपये और सलमान खान की फिल्म ‘किक’ के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 231.85 करोड़ रूपये का कारोबार किया था। फिल्म अपनी इस विजय यात्रा में तीसरे सप्ताहांत की कमाई के हिसाब में शाहिद कपूर की फिल्म ‘कबीर सिंह’ और ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ को भी पीछे छोड़ चुकी है। साथी ही फिल्म ने रविवार को शाहरुख खान की फिल्म ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ को भी कलेक्शन के मामले में मात दे दी। इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर नेट कमाई 227.13 करोड़ रुपये रही थी।

फिल्म को तीसरे हफ्ते में 250 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने के लिए अब इसे गुरुवार तक कम से कम 20 करोड़ रुपये और कमाने होंगे। शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ‘KGF-2’ रिलीज हो रही है, जिसके चलते फिल्म ‘RRR’ दिखा रहे स्क्रीन्स की संख्या तो कम होगी ही, दर्शकों का रुझान भी इस नई फिल्म के अलावा ‘बीस्ट’ के हिंदी संस्करण ‘रॉ’ की तरफ ज्यादा रहेगा।

निर्माता डी वी वी दनय्या की फिल्म ‘आरआरआर’ अल्लूरी सीतारामा राजू और कोमाराम भीम नामक दो काल्पनिक स्वतंत्रता सेनानियों की कहानी है। राम चरण और जूनियर एनटीआर ने ये किरदार निभाए हैं। फिल्म में इनके साथ आलिया भट्ट और अजय देवगन की विशेष भूमिकाएं हैं। इनके अलावा फिल्म में रे स्टीवेंसन, एलीसन डूडी, ओलिविया मॉरिस और श्रिया सरन ने तारीफ के काबिल काम किया है। फिल्म में संगीत एम एम क्रीम का है।