जापान की टॉप ओपनर्स में शामिल हुई 'टाइगर 3', पठान से चूकी

गत वर्ष दीपावली के मौके पर भारतीय सिनेमाघरों में दिखाई गई सलमान खान व कैटरीना कैफ अभिनीत और YRF SPY Universe की मनीष शर्मा निर्देशित टाइगर-3 को बॉक्स ऑफिस पर औसत सफलता मिली थी। हालांकि वैश्विक स्तर पर इस फिल्म ने 473 करोड़ की कमाई की थी। 6 माह बाद अब यह फिल्म जापानी दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए जापानी भाषा में जापान के सिनेमाघरों में प्रदर्शित की गई है, जहाँ इसने पहले दिन कई हिन्दी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है।

'टाइगर 3' को 5 मई, 2024 को जापान में पर्दे पर उतारा गया जहां इसने अच्छी ओपनिंग की और पहले दिन के कलेक्शन के साथ ही कई फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ दिया।

ट्रेड एनालिस्ट निशित शॉ की मानें तो 'टाइगर 3' ने जापान में अच्छी शुरुआत की है। पहले दिन 'टाइगर 3' को देखने 1 लाख 30 हजार दर्शक सिनेमाघरों में आए। इस आपनिंग के साथ ही 'टाइगर 3' ने 'दंगल', 'केजीएफ चैप्टर 1'-'केजीएफ चैप्टर 2' और 'ब्रह्मास्त्र' के फुटफॉल्स का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। हालांकि सलमान-कैटरीना की फिल्म 'आरआरआर', 'साहो' और 'पठान' जैसी कई फिल्मों को नहीं पछाड़ पाई है।

गौरतलब है कि आमिर खान की फिल्म 'दंगल' को जापान में पहले दिन 1 लाख 26 हजार दर्शक मिले थे। वहीं 'केजीएफ चैप्टर 1'-'केजीएफ चैप्टर 2' को 1 लाख 9 हजार और 'ब्रह्मास्त्र' को 1 लाख 1 हजार दर्शक देखने पहुंचे थे। इस तरह 'टाइगर 3' इन सबसे आगे निकल गई है और जापान की टॉप ओपनर्स की लिस्ट में छठे नंबर पर आ गई है।



'टाइगर 3' सलमान खान और कैटरीना कैफ की फिल्म टाइगर का तीसरा सीक्वल है जो 12 नवंबर 2023 को वैश्विक स्तर पर प्रदर्शित की गई थी। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर तो नहीं रही लेकिन कोइमोई की रिपोर्ट के मुताबिक घरेलू बॉक्स ऑफिस पर इसने 286 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था, वहीं वर्ल्डवाइड भी फिल्म ने 472.77 करोड़ रुपए कमाए थे।