2 News : राहा को लेकर घूमने निकले रणबीर-आलिया के दोस्त, इस फिल्म में अनिल के बजाय शाहरुख को चाहते थे चोपड़ा

एक्ट्रेस आलिया भट्ट और एक्टर रणबीर कपूर की बेटी राहा कपूर लोकप्रिय स्टार किड हैं। उनकी एक झलक के लिए फैंस और मीडिया दोनों बेकरार रहते हैं। राहा की फोटो या वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो जाते हैं। आज रविवार (5 मई) को राहा को अपने पैरेंट्स के दोस्त फिल्ममेकर अयान मुखर्जी के साथ देखा गया। राहा व्हाइट कलर के को-ऑर्ड सेट में क्यूट लग रही थीं, जिस पर पेड़ का प्रिंट था।

दूसरी ओर, अयान शॉर्ट्स और टी-शर्ट पहने दिखे। अयान थोड़े नाराज दिख रहे थे। उन्होंने लोगों से फोटो सेशन रोकने के लिए कहा। राहा भी गर्मी से परेशान थीं, जो उसके चेहरे से पता चल रहा था। वह बाल खींचती हुई भी दिखाई दीं। राहा के साथ अयान एक कैफे में नाश्ते के लिए आए थे। जो वीडियो सामने आया है, उसमें वह उसी जगह से कुछ सामान खरीदते नजर आए। राहा ने पैकेट को अपने हाथों में पकड़ा है।

इस दौरान पैपराजी ने मौका देखते ही इनका वीडियो शूट कर लिया। अयान ने अब तक रणबीर के साथ तीन फिल्में 'वेक अप सिड', 'ये जवानी है दीवानी' और 'ब्रह्मास्त्र' बनाई है। तीनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुईं। अयान फिलहाल वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की 'वॉर 2' फिल्म में लगे हुए हैं। इसके अलावा वे 'ब्रह्मास्त्र' के अगले पार्ट को भी शूट करेंगे।

विधु विनोद चोपड़ा ने अनिल कपूर को लेकर बनाई थी ‘1942 : ए लव स्टोरी’

मशहूर फिल्ममेकर विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म ’12वीं फेल’ पिछले साल रिलीज हुई थी। इस कम बजट की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार सफलता हासिल की। अभी तक हर ओर इसके चर्चे होते हैं। आम की तो छोड़ो बॉलीवुड की बड़ी-बड़ी खास हस्तियों ने भी इस फिल्म की खूब तारीफ की। इस बीच विधु ने खुलासा किया कि उनकी पीरियड फिल्म ‘1942 : ए लव स्टोरी’ के लिए अनिल कपूर के बजाय शाहरुख खान उनकी पहली पसंद थे।

विधु ने केलॉग स्कूल ऑफ मैनेजमेंट में बोलते हुए कहा कि जब मैं ‘1942 : ए लव स्टोरी’ बना रहा था, तब मैंने शाहरुख का काम देखा था। रेनू ने ‘माया मेमसाब’ नाम की एक फिल्म का संपादन किया था। उसमें शाहरुख की एक छोटी सी भूमिका थी, जो मुझे पसंद आई। मैंने उन्हें ‘1942 : ए लव स्टोरी’ का ऑफर दिया था। मैं उन्हें भूमिका की पेशकश करने वाला पहला व्यक्ति था। वह तब स्टार नहीं थे।

खास बात ये है कि शाहरुख को ‘मुन्ना भाई एमबीबीएस’ भी करनी थी, जो राजकुमार हिरानी के डायरेक्शन की पहली फिल्म थी। हालांकि पीठ की सर्जरी के कारण शाहरुख को फिल्म से हटना पड़ा। आखि‍रकार दोनों ने पिछले साल रिलीज हुई इमिग्रेशन ड्रामा ‘डंकी’ में साथ काम किया।