अब्बास मस्तान इसलिए शाहरुख के साथ नहीं कर पा रहे काम, ‘बाजीगर’ में काजोल-शिल्पा से जुड़ा किस्सा भी बताया

अब्बास-मस्तान का नाम हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज डायरेक्टर में शुमार है। दोनों भाइयों की जोड़ी ने बॉलीवुड को कई सुपरहिट फिल्मों की सौगात दी है। इनमें ‘खिलाड़ी’, 'बाजीगर', 'बादशाह', ‘दरार’, ‘एतराज’, ‘हमराज’, 'रेस' जैसी फिल्में शामिल हैं। बता दें कि शाहरुख और अब्बास-मस्तान फिल्म 'बाजीगर' और 'बादशाह' के लिए जुड़ चुके हैं। ये दोनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित हुई थीं।

हालांकि उसके बाद से ये तीनों साथ नहीं आ सके हैं। अब इस पर अब निर्देशक जोड़ी ने जवाब दिया है। उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि शाहरुख के साथ काम करने के लिए कोई उचित कहानी चाहिए। उनके स्तर की स्क्रिप्ट न होने की वजह से फिलहाल हम शाहरुख के साथ काम नहीं कर पा रहे हैं। हमारी शाहरुख के साथ अब तक कई बार बातचीत हो चुकी हैं। वे जब भी हमसे मिलते हैं, तो काफी सम्मान के साथ पेश आते हैं।

शाहरुख हमें काफी समय देकर बात करते हैं, जो दिखाता है कि वे बिल्कुल भी नहीं बदले। हम शाहरुख के साथ फिर से काम करने के इच्छुक हैं। फिलहाल हम एक उचित स्क्रिप्ट की तलाश कर रहे हैं, जिसके बाद शाहरुख से संपर्क करेंगे। जब भी हम शाहरुख से मिलते हैं तो उनका सवाल होता है, कुछ उत्साहित करने लायक लाए हो? हालांकि हमें अब तक कोई ऐसी नई कहानी नहीं मिली है, जिससे हम जुड़ सकें। हम बस साथ आने के लिए किसी भी कहानी पर फिल्म नहीं बनाना चाहते। अब्बास-मस्तान इन दिनों 'थ्री मंकीज' फिल्म में बिजी हैं।

‘बाजीगर’ में शिल्पा वाले किरदार की मौत पर इस कारण हंस पड़ी थीं काजोल...

अब्बास मस्तान की साल 1993 में आई फिल्म ‘बाजीगर’ शाहरुख के साथ काजोल और शिल्पा शेट्टी के करिअर की भी अहम फिल्म है। काजोल और शिल्पा ने जब ये फिल्म साइन की थी तब उनकी उम्र करीब 17 साल ही थी। अब अब्बास मस्तान ने फिल्म से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया है। मस्तान ने कहा कि एक सीन में शिल्पा के कैरेक्टर को धक्का दिया जाता है और छत से गिरकर उसकी मौत हो जाती है।

इस सीन में काजोल को रोना था और शाहरुख को उन्हें संभालना था और कार में बैठाना था। वो बस 17 की थी और मुझे लगता है कि वो सीन समझ नहीं पाईं। मस्तान को टोकते हुए अब्बास ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि ये काजोल की उम्र की वजह से हुआ। जब उन्होंने शिल्पा को देखा तो उनकी आंखें खुली थीं, तब उनकी हंसी निकल पड़ी।

काजोल ने कहा कि वो तो मर चुकी हैं लेकिन उनकी आंखें खुली हैं, मैं अपने इमोशंस कैसे दिखाऊंगी। इसके बाद हमने काजोल से कहा कि तुम ये सोचो की जिस लड़की की मौत हुई है वो तुम्हारी छोटी बहन तनीषा है। तुम क्या करोगी अगर तुम अपनी असली बहन को खून से लथपथ देखोगी? इतना कहना था कि काजोल रोने लगीं। इसके बाद एक ही टेक में सीन फिल्मा लिया गया।