एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब, ‘काम नहीं तो ट्रेंडिंग हैशटैग्स से कमाते हैं पैसे’

एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं। वे सोशल मीडिया सेंसेशन हैं। उनके लाखों फॉलोवर्स हैं जो उनकी पोस्ट की राह तकते हैं। हालांकि ऋचा कई बार अपनी बोल्ड सोच के चलते ट्रोलर्स के निशाने पर आ जाती है। कई यूजर्स उनके लिए अभद्र कमेंट करते हैं। इन सबसे आहत ऋचा ने अब उन सभी को करारा जवाब दिया है, जो बेवजह उनके पीछे पड़े रहते हैं। ऋचा ने कहा कि ऐसे लोगों से मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में ऋचा ने कहा कि दो तरह के ट्रोल्स होते हैं। एक में लोग आपको विचारों के लिए ट्रोल करते हैं और एक है दो रुपए की ट्रोलिंग, जिनकी मैं बिल्कुल भी परवाह नहीं करती।

‘ऐसे ट्रोल्स तो मुझे प्रसिद्ध बनाते हैं’

ऋचा ने आगे कहा कि देश में बहुत बेरोजगारी है। कुछ लोगों के पास कोई काम नहीं है, तो ऐसे लोग ट्रेंडिंग हैशटैग्स से पैसे कमाते हैं। पहली कैटेगरी में आने वाले लोग चाहते हैं कि आप हर चीज को लेकर मुखर रहे, भले ही आपको उस चीज का ज्ञान हो या नहीं। वे बस आपको हर वक्त फटकारने को तत्पर रहते हैं। आखिर में ट्रोल तो बस ट्रोल ही होता है। चाहे वो राइट—विंग इकोसिस्टम से हो या लेफ्ट विंग, मुझे कोई दिक्कत नहीं। बल्कि मेरा मानना तो ये है कि ऐसे ट्रोल्स तो मुझे प्रसिद्ध बनाते हैं। ट्रोलर्स ये नहीं समझते कि अनजाने में ही सही वे हमारी कितनी मदद कर रहे हैं।

ये हैं ऋचा चड्ढा के आगामी प्रोजेक्ट

ऋचा को 'ओए लक्की! लक्की ओए!' जैसी फिल्म में उनके अभिनय के लिए जाना जाता है। उन्होंने 'द गैंग ऑफ वासेपुर', 'मसान' और 'फुकरे' जैसी फिल्में भी की हैं। आखिरी बार वे निर्देशक सुभाष कपूर की फिल्म 'मैडम चीफ मिनिस्टर' में नजर आई थीं। ऋचा अब जल्द ही वेब सीरीज 'कैंडी' और 'इनसाइड एज' में दिखाई देंगी। इसके अलावा वे 'फुकरे 3' में भी नजर आने वाली हैं।